Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

खुदी पड़ी सड़कें बनीं लोगों का सिरदर्द

  • शुरू नहीं किया रोड असेस्मेंट का कार्य, शास्त्रीनगर एल ब्लॉक, पीटीएस, खैरनगर में बुरा हाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जल निगम की लापरवाही शहरवासियों के लिये बहुत बड़ा सिरदर्द बन गई है। करोड़ों खर्च करने के बावजूद कार्य पूरे नहीं हो पाये हैं, जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जल निगम की सीवरेज लाइन तो बिछा दी है, लेकिन अभी तक जहां जहां यह कार्य किया गया है वहां सड़क नहीं बनाई गई है।

इसी तरह नगर निगम की ओर से भी कई स्थानों पर पुल व नालियां बनाने का का कार्य किया जा रहा है जिसे महीनों बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है।

जल भराव की समस्या को दूर करने के लिये जल निगम की ओर से शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे शुरू हुए एक वर्ष होने को है, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

04 31

केस-1

शास्त्रीनगर एल ब्लॉक पुल से लेकर पीटीएस चौक तक जल निगम की ओर से सीवरेज लाइन बिछाए जाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी वहां सड़क नहीं बनवाई गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वहां हादसे होते रहते हैं, जिसमें लोग चोटिल हो रहे हैं। सड़क पर मिट्टी और रोड़ी डाली जा चुकी है, लेकिन सड़क निर्माण अभी तक शुरू नहीं कराया गया है।

केस-2

यही हाल कमेला रोड का है। यहां सीवरेज लाइन डालने का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन यहां भी सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण आस-पास के लोगों व यहां से गुजरने वालों को परेशाानियों का सामना करना पड़ता है। यहां जगह-जगह सीवरेज पाइप ऐसे ही छोड़ दिये गया हैं जिसके कारण लोग इधर से नहीं निकल पा रहे हैं।

केस-3

शाहपीर गेट से बुढ़ाना गेट और खैरनगर चौराहे से बुढ़ाना गेट मार्ग पर भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां पर भी सीवरेज लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जा चुका है लेकिन रोड असेस्मैंट का कार्य यहां भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, जिसका खामियाजा यहां के लोग भुगत रहे हैं।

केस-4

लिसाड़ी गेट से जाटव गेट की ओर जाने वाले मार्ग पर कुछ जगहों पर तो जल निगम की ओर से सीवरेज पाइप डालने का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

अप्रैल तक झेलना पड़ेगा जाम

अधिकारियों की मानें तो जल निगम के ये सभी कार्य लगभग अप्रैल माह तक पूरे हो जाएंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी कुछ माह और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इन सभी मार्गों पर कार्य चलने के कारण अक्सर शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।

हापुड़ रोड से दिल्ली रोड जाने के लिये लिसाड़ी गेट चौपले व भूमिया के पुल और जाटव गेट होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन सीवरेज पाइप डाले जाने का कार्य चलने के कारण सारा ट्रैफिक शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरता है, जिस कारण जाम लगा रहता है। यही हाल बुढ़ाना गेट और खैरनगर का है।

इस संबंध में जब जल निगम के जूनियर इंजीनियर विपिन वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सभी प्रोजेक्ट अप्रैल माह तक पूरे हो जाएंगे। जहां पर पाइप लाइन डाली जा चुकी है वहां रोड असेस्मेंट का कार्य शुरू कराया जाएगा। कमेला रोड पर भी जल्द कार्य पूरा हो जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img