- विधायक के निरीक्षण को भी पी गए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एक तो नीम ऊपर से करेला चढ़ा। यही हाल हो गया है बागपत रोड और मलियाना पुल का। छह महीने से मलियाना पुल की हालत खस्ता हो चुकी है और पुल के दोनों ओर इस कदर गड्ढे बन गए हैं कि दो पहिया वाहनों से निकलना मौत के मुंह में जाने से जैसा हो गया है। हैरानी की बात ये है कि इस पुल की बर्बादी को दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर और पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अरविंद सिंह ने निरीक्षण किया था, लेकिन नतीजा सिफर।
मलियाना पुल के दोनों ओर दर्जनों खतरनाक गड्ढे बन चुके हैं। इन गड्ढों में गिरकर सैकड़ों लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इस पुल की बदहाली को लेकर दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर ने निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पुल की सड़क बनाने को कहा था, लेकिन अधिकारियों ने विधायक की बात को तवज्जो नहीं दी और सड़क बदहाल होती गई।
हालत इस कदर खराब हो गई है कि बागपत रोड का निर्माण चल रहा है, लेकिन इस पुल की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ये हाल तब है जब मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में गड्ढामुक्त सड़कों का दावा करते हैं। पुल के बीच में ज्वाइंट इस कदर टूट रहा है कि चार पहिया वाहनों को भी नुकसान हो रहा है। कई बार स्थानीय लोगों ने मिट्टी भरकर गड्ढा पाटने की कोशिश भी की, लेकिन यह व्यवस्था भी काम चलाऊ रही।