Home Uttar Pradesh News Shamli आक्सीजन की कीमत जानकर शुरू किया पौधरोपण अभियान

आक्सीजन की कीमत जानकर शुरू किया पौधरोपण अभियान

0
आक्सीजन की कीमत जानकर शुरू किया पौधरोपण अभियान
  • 20 दिन तक दोस्तों के साथ पांच पौधे लगाएं खलील अफरीदी

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: कोरोना काल में अस्पतालों के अंदर हो रही आक्सीजन की कमी की कीमत को समझते हुए कस्बे के युवाओं ने पौधारोपण करने और उनकी देखभाल का बीडा उठाया है।

कोरोना काल में अस्पतालों के अंदर आक्सीजन की किल्लत के कारण प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हो रही हैं। वहीं आक्सीजन की कमी को देखते हुए कैराना नगर के युवा समाजसेवियों ने पौधारोपण करने का बीड़ा उठाया है। समाजसेवी खलील फरीदी ने बताया कि कोरोना महामारी ने हमें बहुत अच्छी तरह से आक्सीजन की कीमत बता दी हैं।

आॅक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने व उनके 5 युवा साथियों ने 100 पौधे लगाने का संकल्प लिया। बुधवार को कैराना के खुरगान रोड बाईपास किनारे पर उनके द्वारा 5 पौधे लगाए गए। जिससे हमें आक्सीजन मिलती रहें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन 5 पौधे लगातार 20 दिन तक लगाए जाएंगे तथा उनकी देखभाल भी की जाएगी।

समाजसेवी युवाओं ने सभी से अपील कि हैं कि हर एक व्यक्ति एक-एक पौधा जरूर लगाए तथा पौधे के बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें। इस दौरान खलील फरीदी, सलीम फरीदी, अफसरुन अहमद एडवोकेट, फारूख फरीदी, कल्लू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।