- समाजवादी कलरसिटी योजना की भूमि पर पुलिस ने की कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
दौराला: दौराला-मसूरी मार्ग पर समौली गांव के सामने स्थित समाजवादी कलरसिटी आवासीय योजना की विवादित भूमि पर ट्रैक्टर चलाकर भूमि को समतल कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाया। पुलिस ने ट्रैक्टरों को भूमि से निकालकर विवाद के निस्तारण के बाद ही काम करने की हिदायत दी। 10 वर्ष पूर्व सपा में सरकार में दौराला-मसूरी मार्ग पर समौली गांव के पास समाजवादी कलर सिटी आवास योजना लागू की थी।
योजना अंतर्गत फ्लैट बनाए जाने थे। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश किया था। योजना को अमलीजामा पहने में जुटे लोग सैकड़ों निवेशकों के करोड़ों रुपये गबन कर गायब हो गए थे। मामले को लेकर पीड़ित निवेशकों ने थाने पर योजना में शामिल लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। तभी से भूमि योजना अंतर्गत बनाए आॅफिस खंडहर हो गए और जमीन बंजर पड़ी है। लगभग दो माह पूर्व भी 43 पीडित निवेशकों ने थाने पर करोडो रुपये के गमन का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिए थे।
इसी बीच भूमाफियाओं की नजर बंजर पडी समाजवादी आवास योजना की भूमि पर पडी और जिस पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जे का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे हलके के दरोगा मनोज कुमार ने काम रूकवा कर भूमि से ट्रैक्टर निकलवाते हुए निस्तारण तक भूमि पर नही पहुंचने की चेतावनी दी। दरोगा मनोज कुमार ने बताया कि समाजवादी योजना के पीडित निवेशकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भूमि विवादित है। जिस पर किसी भी प्रकार का कार्य नही होने दिया जाएगा। दोबारा भूमि पर ट्रैक्टर चलाए गए तो ट्रैक्टरों को सीज किया जाएगा।
मेडा ने चलाया अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर
मेरठ: प्राधिकरण ने कई अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। ध्वस्तीकरण के दौरान फोर्स भी मौजूद रही। कई जगह पर विरोध भी हुआ, लेकिन इंजीनियरों की टीम ने ध्वस्तीकरण अभियान को जारी रखा। थाना लोहियानगर क्षेत्रान्तर्गत हामिद अंसारी, वसीम चौहान की कालोनी के निकट हापुड़ रोड पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग आठ हजार वर्ग गज अवैध कालोनी विकसित की थी, जिस पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया।
अवैध रूप से बनायी गयी बाउंड्रीवाल और इंटरलाकिंग टाइल्स से बनी अवैध सडक, पानी की लाइन को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही सुभाष शर्मा, मासूक और मेहराज ने मेन पीपलीखेड़ा हापुड़ रोड पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग पांच हजार वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित की गई थी, जिस पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। अवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल व अवैध सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी अर्पित यादव और उनके साथ प्राधिकरण प्रवर्तन खंड जोन डी की पूरी टीम साथ में मौजूद रही। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस भी मौके पर रही।