Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना होगी प्राथिमकता: डॉ अजीत सिंह

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना होगी प्राथिमकता: डॉ अजीत सिंह

- Advertisement -
  • डॉ अजीत ने संभाला पीएचसी का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: पीएचसी नजीबाबाद का चार्ज लेने के बाद डॉ अजीत सिंह ने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य कर्मियों व संसाधनों के बीच सामंजस्य बिठाते हुए नागरिकों को अधिक से अधिक और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही मरीजों को इमरजेंसी में 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं भी देना उनकी प्राथमिकता है।

नवागत एमओआईसी डॉ अजीत सिंह ने वार्ता करते हुए बताया कि उन्होंने पीएचसी पर प्रतिदिन आरटी पीसीआर एंटीजन से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच व 45 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीएचसी वह एल 2 कोविड सेंटर पर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में है मरीजों को किसी भी प्रकार की घबराहट नहीं होनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि शासन के आदेश पर ओपीडी सेवाएं बंद है जब शासन का आदेश होगा तभी प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पुलिस द्वारा वह परिजनों द्वारा लाए गए नागरिकों के मेडिकल भी आवश्यकता अनुसार किए जाएंगे। रविवार को एंटीजन आरटी पी सी आर से 33 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई सभी नेगेटिव पाए गए।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments