- व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा न होने से रोष
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की वर्चुअल मीटिंग
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की आनलाइन वर्चुअल प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना काल में चरमराई व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया।
शनिवार को प्रदेशध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग की अध्यक्षता में 42 जनपदों के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। जिसमें प्रदेशध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने बैठक में कहा आज देश व प्रदेश का व्यापारी संकट में है उसकी अर्थव्यवस्था चौपट है। उसको अपना कारोबार पटरी पर लाने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। मगर सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया है।
बैठक में उपस्थित सभी जिलों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया और प्रस्ताव पास किया कि यदि सरकार छोटे व्यापारियों एवं कारोबारियों को अपने कारोबार चलाने के लिए 16 नवंबर तक कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं करती है तो 18 नवंबर बुधवार से प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू होगा। जिसके प्रथम चरण में 18 नवंबर को प्रदेश के व्यापारी अपने-अपने जिलों में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपेंगे।
बैठक में सुभाष चंद्र धीमान, सूर्यवीर सिंह, जयवीर सिंह, सहारनपुर जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, नगरध्यक्ष मथुरा हरपाल यादव, प्रदेश मंत्री हाथरस महेश शर्मा, जिला महामंत्री नोएडा हरिओम गंभीर, संभल से तस्लीम, शाहजहांपुर से प्रदीप भारद्वाज समेत अन्य जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे।