जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: आरवी इंस्टीट्यूट अफ टेक्नोलोजी के छात्रों ने इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गेनाईजेशन (इसरो) द्धारा संचालित देश के प्रतिष्ठित संस्थान आई आईआरएस (इंडियन इंस्टीट्यूट अफ रिमोट सेन्सिंग) देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। आरवीआईटी के इस भ्रमण में बी टेक कम्प्युटर साइन्स, इलेक्ट्रनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलैक्ट्रिकल इंजीन्यरिंग के दितीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया।
यह भ्रमण छात्रों को स्पेस टेक्नोलोजी, रेमोट सेन्सिंग एवं जीआईएस आदि टेक्नालजी मे ज्ञान उपलब्ध कराने के उददेश्य से कराया गया है। आईआईआरएस संस्थान के वैज्ञानिक रवि भंण्डारी द्धारा इसरो की तरफ से आरवीआईटी के छात्रों का स्वागत किया गया।