जनवाणी ब्यूरो |
कैराना: क्कैराना स्थित कचहरी में एक चाय विक्रेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद न्यायाधीश के आदेश पर समस्त जनपद न्यायालयों को 24 घंटे अर्थात 21 सितम्बर को बंद किया गया है।
सोमवार को अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर के निर्देश पर पालिका की टीम ने न्यायालय परिसरों, अधिवक्ताओं, टीचर्स कॉलोनी, कोतवाली कैराना, सरकारी अस्पताल, चौक बाजार, सहित अन्य हॉटस्पॉट एरियो में सैनिटाइजेशन का कार्य किया।
अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए शासन की गाइडलाइन के मुताबिक हॉटस्पॉट एरिया एवं सार्वजनिक स्थानों पर पालिका कर्मचारियों द्वारा कंप्रेसर मशीन के माध्यम से सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम किया जा सकें।