- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की सात प्रतिष्ठानों में छापेमारी
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बिजनौर की टीम ने दीपावली पर्व के अवसर पर अभियान चलाकर छापेमारी कर सात प्रतिष्ठानों से आठ नमूने लेकर जांच को भेजे । इस दौरान छापेमारी से हड़कंप मच गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को जिले में छापेमारी की। इस दौरान असगर पुत्र बुनियाद अली ग्राम बनवारीपुर कोतवाली से मावा, फे्रंडस ट्रैडिंग कंपनी मोहम्मद इरशाद पुत्र मेहंदी हसन गौसपुर तिराहा नजीबाबाद रोड कोतवाली देहात से कोकोनेट मिल्क स्वीट व फिस मसाला, यूसूफ स्वीट शॉप बूंदकी मिल रोड अकबराबाद नजीबाबाद से फूट पेड़ा रंगीन, नसीम अहमद पुत्र रईश अहमद मोहल्ला चौक बाजार साहनपुर से लाल मिर्च पाउडर, रणवीर सिंह पुत्र शेर सिंह स्वीट सेंटर मोहल्ला फील्ड साहनपुर से बर्फी मिठाई, अनीस स्वीट शॉप चौक बाजार साहनपुर से गुलाब जामुन मिठाई तथा मुंतजीर पुत्र अब्दुल गफ्फार मोहल्ला ऊटवान बिलाल मस्जिद के पास साहनपुर नजीबाबाद से बर्फी के नमून लिए गये। नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे गए। इस दौरान छापेमारी टीम में सीएफएसओ जेपी सिंह, रामवीर सिंह, बाई डी आर्या, एचपी सिंह व मोहित मौजूद रहे।