Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवैक्सीन के लिए नहीं बुक हो रहे स्लॉट

वैक्सीन के लिए नहीं बुक हो रहे स्लॉट

- Advertisement -
  • एक घंटे खुला लिंक, आधे घंटे में बुक
  • 15 मई तक होना है 20,000 लोगों का वैक्सीनेशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक हफ्ते का शैड्यूल पूरा होने के बाद सोमवार को लोग अपने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करने में लगे रहे, लेकिन कुछ लोगों का स्लॉट बुक हो पाया।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद लोगों का रुझान वैक्सीनेशन की ओर बढ़ गया है। प्रदेश सरकार की ओर से भी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 15 मई तक 20000 लोगो का वैक्सीनेशन होना है।

जिसके लिए जिले में 23 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर देख लोग दूसरी वैक्सीन लगवाने के लिए उतावले हो चले हैं आलम यह है कि माता आधा घंटे में 23 सेंटेंस के सभी स्लॉट बुक हो गए और सोमवार को लोग स्लॉट बुक करने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन नहीं हो पाया। ऐसे में कुछ लोग मायूस होते दिखाई दिए।

09 7 e1620701847638
लवीना थापर का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से स्लॉट बुक करवाने के लिए प्रयास कर रही हूं, लेकिन मेरा स्लॉट बुक नहीं हो रहा है। हमारी कॉलोनी में कोरोना के अधिक केस होने की वजह से में चाह रही हूं कि जल्द से जल्द मेरे वैक्सीनेशन हो जाए।

10 7 e1620701920819
इंदु का कहना है कि हमारे पड़ोस में ही कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की वजह से पिछले एक सप्ताह से मैं प्रयास कर रही हूं कि मेरे कोरोना वैक्सीन लग जाए, लेकिन साइड बिजी होने की वजह से मेरा स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है।

11 7 e1620701999435
शालिनी त्यागी का कहना है कि मेरा बेटा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर मेरी वैक्सीनेशन के लिए प्लॉट बुक कराने का प्रयास कर रहा है, लेकिन तीन दिन से मुझे अभी तक स्लॉट नहीं मिल पाया है मुझे इंतजार है कि जल्द से जल्द मेरे वैक्सीनेशन हो जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments