Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurरविवार को 22 हेल्थ सेंटरों पर चला विशेष सफाई-सैनेटाइजेशन अभियान

रविवार को 22 हेल्थ सेंटरों पर चला विशेष सफाई-सैनेटाइजेशन अभियान

- Advertisement -
  • रोस्टर के अनुसार सात वार्डो में भी कराया गया सैनेटाइजेशन
  • उमंग सुनहरा कल द्वारा गठित मौहल्ला कमेटियों द्वारा भी कराया जा रहा है छिड़काव

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: रविवार को महानगर के 17 हेल्थसेंटरों और पांच अन्य अस्पताल सेंटरों पर सफाई, चूना व मेलाथियान छिड़काव और सैनेटाइजेशन का अभियान चलाया गया। इसके अलावा रोस्टर के अनुसार सात वार्डो तथा प्रमुख बाजारों और मंडी समिति आदि को भी सैनेटाइज किया गया।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर रविवार को महानगर के 17 हेल्थ सेंटरों व जिला अस्पातला तथा महिला अस्पताल सहित पांच अन्य सेंटरों पर विशेष सफाई, चूना व मेलाथियान छिड़काव के अलावा सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अनेक सेंटरों पर कोविड टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है तथा अन्य बीमारियों के मरीज भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रविवार को महानगर के 17 हेल्थ सेंटरों नेहरु मार्किट, नवाबगंज, शंकरपुरी, गढ़ी मलूक, न्यूगोपाल नगर, माहीपुरा, खाताखेड़ी, हलालपुर, आजाद कॉलोनी, बाजार रामानंदी, कमेला कॉलोनी, अमर विहार, लेबर कॉलोनी, अशोक विहार, लक्ष्मणपुरी, न्यू आवास विकास व हिम्मतनगर के अलावा पांच अन्य अस्पताल सेंटरों को भी सैनेटाइज कराया गया है। इनमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, टी बी वार्ड, रेडक्रॉस सोसायटी हॉस्पिटल तथा ईएसआई हॉस्पिटल सेंटर शामिल हैं।

इसके अलावा रोस्टर के अनुसार सात वार्डो में भी सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। इन वार्डो में वार्ड 10 फतेहपुर जट, वार्ड 40 गुरुद्वारा रोड, वार्ड 25 आईटीसी, वार्ड 62 याहिया शाह, वार्ड 12 खलासी लाइन उत्तरी, वार्ड 53 प्रताप नगर जैन बाग और वार्ड 29 बेरीबाग शामिल हैं।

सात वार्डो में रोस्टर के अनुसार फॉगिंग भी करायी गयी है। वार्ड 41 शारदानगर दक्षिण, वार्ड 42 नुमाइश कैंप, वार्ड 43 सराय हिसाबुद्दीन, वार्ड 44 कुतुबशेर, वार्ड 45 छिपीयान, वार्ड 46 मोहित नगर, वार्ड 47 खालापार व वार्ड 48 आवास विकास शामिल है।

मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि मिशन सुनहरा कल के तहत संस्था उमंग द्वारा मौहल्लों में बनायी गयी मौहल्ला कमेटियों द्वारा भी अपने अपने स्तर से सोडियम हाइपोक्लोराईड का छिड़काव नगर निगम के सहयोग से कराया जा रहा है।

रविवार को उत्तराखंड कॉलोनी, वेद विहार, नवादा रोड, पूजा पूरम, आदि मौहल्ला कमेटियों द्वारा उक्त क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन कराते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments