Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलॉकडाउन से मुक्ति को अभी इंतजार

लॉकडाउन से मुक्ति को अभी इंतजार

- Advertisement -
  • आंशिक कर्फ्यू में राहत नहीं, 600 के आंकड़े तक करें इंतजार
  • डीएम ने गाइड लाइन जारी की, बाजारों में बढ़ती बन सकती है चिंता का कारण
  • घनी आबादी में नहीं लगने दी जाएगी सब्जी मंडी, कोविड हेल्प डेस्क जरूरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना की दूसरी लहर में मेरठ को आंशिक कर्फ्यू से राहत नहीं दी गई है। मेरठ को उस वक्त तक इंतजार करना होगा जब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 600 हो जाएगी। फिलहाल इस वक्त मेरठ में 2967 केस एक्टिव चल रहे हैं। डीएम के. बालाजी ने गाइड लाइन जारी करते हुए कहा कि अंडा, मछली और मांस की दुकानें खुलेंगी, लेकिन कोरोना संक्रमण का उपाय करते हुए। घनी आबादी वाले इलाकों में स्थित सब्जी मंडी को खुले स्थान पर प्रशासन लगवाएगा। वहीं, शादी समारोह के लिये 25 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।

डीएम ने कहा कि की अनलॉक गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50 प्रतिशत कर्मी ही रहेंगे।

निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य के लिए बंद रहेंगे। सरकार की गाइडलाइन में है कि रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी।

समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे। शादी समारोह में 25 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके लिये प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। वहीं, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये 20 लोगों की अनुमति होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments