Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआनलाइन माध्यम से प्रत्यावेदन भेजें छात्र-छात्राएं

आनलाइन माध्यम से प्रत्यावेदन भेजें छात्र-छात्राएं

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीसीएसयू प्रशासन ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए अनावश्यक रुप से विवि परिसर में घूमने वाले लोगों को चेतावनी जारी की। विवि प्रशासन ने कहा कि जो भी अनावश्यक रुप से विवि परिसर में घूमते हुए पाया जाएंगा। उन सभी लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इसी के साथ ही विवि प्रशासन ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण के विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए समस्त छात्र-छात्राएं अभिभावक अपना प्रत्यावेदन निम्न दिए गए ई-मेल पर भे दे। जिस पर संबंधित छात्र-छात्राओं का मोबाइल नंबर अवश्य पड़ा हो। जिससे भ्रम की स्थिति में मोबाईल नंबर पर वार्ता की जा सके।

साथ ही समस्त अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं अनावश्यक रुप से विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण ना करे। यहीं नहीं विवि प्रशासन ने कहा कि छात्र- सहायता केन्द्र पर यथावत कार्य होता रहेगा। बता दें कि विवि परिसर में भी कोरोना संक्रमण के कई मामले देखने को मिल चुके है। इन्हीं बातों को देखते हुए विवि प्रशासन भी काफी सतकर्ता बरत रहा है। ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी ना हो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments