Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवेस्ट यूपी में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा शुगर केन महाविद्यालय

वेस्ट यूपी में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा शुगर केन महाविद्यालय

- Advertisement -
  • कृषि विवि में 12 में से छह कॉलेज हुए संचालित

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी सत्र से शुगर केन टेक्नोलॉजी शुरू होगा। इस कॉलेज के चलने से जहां अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, छात्रों को रोजगार के अवसर भी इससे प्रदान होगें।

कृषि विवि में 12 कॉलेज संचालित होने थे, लेकिन फिलहाल छह कॉलेज चल रहे है। जिनमें कॉलेज आॅफ कृषि महाविद्यालय, कॉलेज आॅफ बायोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय, कॉलेज आॅफ चिकित्सा महाविद्यालय, कॉलेज आॅफ प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कॉलेज आॅफ हार्टीकल्चर महाविद्यालय, कॉलेज आॅफ हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी महाविद्यालय चल रहे है।

जबकि कॉलेज आॅफ होम साइंस एंड बेसिक साइंस महाविद्यालय, कॉलेज आॅफ फिसरीज महाविद्यालय, कॉलेज आॅफ वन महाविद्यालय संचालित होने अभी बाकी है। इन कॉलेजों को संचालित करने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर कृषि विवि द्वारा भेजा जा चुका है, लेकिन शासन द्वारा प्रस्तावों को हरी झंडी नहीं दी गई और ना ही इन विद्यालयों को संचालित करने के लिए धन आवंटित किया गया।

कॉलेजों का संचालन न होने से विकास में नहीं लगे पंख

इन कॉलेजों का संचालन न होने के कारण अभी तक कृषि विवि के विकास में चार चांद नहीं लगे। अगर यह कॉलेजों का संचालन हो जाता तो शायद कृषि विवि के विकास में पंख लग जाते। कृषि विवि स्तर से लगातार शासन में अटके इन प्रस्तावों को हरी झंडी दिलाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका यह प्रयास पूरी तरह विफल साबित हुआ।

बिल्डिंग तैयार, लेकिन प्रस्ताव लटका

कृषि विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो. आरके मित्तल द्वारा इन कॉलेजों का चलाने का अपने कार्यकाल में कोई प्रयास नहीं किया गया। जिसके चलते यह कॉलेज अधर में ही लटके रहे। कई कॉलेजों की तो कृषि विवि में बिल्डिंग भी बनकर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन प्रस्ताव को हरी झंडी न मिलने के कारण अब बिल्डिंग भी जर्जर हालात में हो रही है। हालांकि बेसिक साइंस महाविद्यालय की बिल्डिंग में शुगर महाविद्यालय को फिलहाल शुरु किया जा रहा है। हालांकि अभी शुगर महाविद्यालय के लिए फेकल्टी की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द यह प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

कृषि विवि में आगामी सत्र से शुगर केन महाविद्यालय शुरू कर दिया जाएगा। यह विद्यालय शुरू होने से जहां वेस्ट यूपी में अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, छात्रों को भी रोजगार के अवसर प्रदान होगें।

31 2

कृषि विवि में जिन कॉलेजों का संचालन होना है। उनके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इन कॉलेजों का शुरू करा दिया जाएगा। -प्रो. केके सिंह, कुलपति, कृषि विवि, मोदीपुरम

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments