- राजस्व, पालिका की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग और नगर पालिका कर्मचारियों की टीम ने आदर्श मंडी पुलिस के साथ मिलकर भैंसवाल रोड स्थित कब्जा की गई 510 वर्ग मीटर भूमि कब्जामुक्त कराई। विभागीय टीम के निर्देश पर जेसीबी से निर्माण की गई पक्की दीवार को ढहा कर खुर्द बुर्द कर दिया।
शहर के भैंसवाल रोड पर भारत गैस गोदाम के पास खसरा नम्बर 333 की 510 मीटर भूमि ऊसर में दर्ज है। जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को राजस्व विभाग से कानूनगो अम्बरीश, लेखपाल कोमेंद्र सिंह तथा नगर पालिका से अनिल शर्मा, सुनील बंसल, विनोद निर्वाल, अनिल कुमार तथा प्रदीप मंगल आदि मौके पर जेसीबी मशीन और आदर्श मंडी पुलिस को साथ लेकर पहुंचे।
सूचना पर उक्त भूमि पर हक जताने वाले व्यापारी भी पहुंच गए। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने उक्त भूमि का बैनामा कराया है। लेखपाल कोमेंद्र सिंह तथा नगर पालिका के लिपिक अनिल शर्मा ने बताया कि उक्त भूमि राजस्व विभाग के अभिलेखों में खसरा नम्बर 333 पर 510 वर्ग मीटर भूमि ऊसर में दर्ज है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई की गई है।