Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवोट ना देने पर दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, फायरिंग...

वोट ना देने पर दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, फायरिंग का लगाया आरोप

- Advertisement -
  • पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर पीड़ित पर ही लिखा मुकदमा
  • दोनों पक्षों के बीच गांव में तनाव व्याप्त

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: क्षेत्र के गांव दांदूपुर में वोट न देने पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।जमकर मारपीट व फायरिंग की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर आरोपी को वादी बनाकर पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। इस घटना में महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस की कारगुजारी से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।।

जानकारी के अनुसार गांव दांदूपुर में चुनावी रंजिश के चलते हुई संघर्ष की घटना में एक पक्ष के कई लोग जख्मी है। घटना में घायल प्रमोद पुत्र चमन सिंह ने बताया कि चुनाव के बाद गांव में दबंगों का आतंक छाया हुआ है।

वोट नहीं देने से क्षुब्ध होकर प्रधानी का चुनाव लड़े अखिलेश सुभाष ने चुनावी रंजिश निकालने के लिए अपने साथियों के साथ उसके घर में घुसकर हमला कर दिया।

आरोप है कि हमले में पूर्व प्रधान सुभाष तथा उमेश पुत्र मथन सिंह,आकर्ष पुत्र विनोद, अक्षित पुत्र भारत वीर, रोहित मोहित पुत्र गण देवेंद्र, अंकुश अरुण पुत्रगण ओमपाल, जय पोसवाल पुत्र मोहनवीर आदि ने धारदार हथियार तमंचे से लैस होकर महिलाओं व पुरुषों के साथ मारपीट की।

इस दौरान घर में खड़ी कार भी तोड़ दी। प्रमोद ने बताया कि वह ब्रेन तथा रीढ़ की हड्डी से पीड़ित है हमलावरों ने उस को भी नहीं बख्शा। घटना मे उसकी पत्नी संतलेश तथा पुत्र विक्रांत, पिता चमन सिंह, कविंद्र व उसकी मां रामरती भी घायल है। उसने घटना की सूचना डायल 112 को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया, साथ ही दबंग आरोपियों से तहरीर लेकर उल्टा पीड़ित परिवार पर ही बलवे का मुकदमा दर्ज कर दिया।

प्रमोद ने बताया पुलिस ने मुलजिम पक्ष को वादी बना दिया। तहरीर दिए जाने के बावजूद उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments