- बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
- लूट पर व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर जताया रोष
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सराफा व्यापारी से हथियारों के बल पर साढ़े तेरह लाख रुपये लूट लिए। लूट का विरोध करने पर बदमाश व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्राफ से जानकारी की। लूट के बाद व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर रोष जताते हुए हंगामा किया।
कोतवाली क्षेत्र निवासी सर्राफ सुनील वर्मा पुत्र चरण सिंह की देहली गेट क्षेत्र नील गली में श्री राम कॉम्प्लेक्स में अक्षित ट्रेडर्स के नाम से ज्वेलरी शाप है। शाप पर दो नौकर काम करते हैं। सर्राफ सुनील वर्मा का पुश्तैनी घर नंदराम चौक के पास है। माता पिता नंदराम राम चौक वाले घर में रहते हैं। सुनील कुमार परिवार के साथ दूसरी गली में अलग मकान में रहते हैं। शाम सात बजे के आसपास सर्राफ सुनील वर्मा अपने पुश्तैनी घर पर शाप बंद करके पैदल निकले थे।
शाप से घर तक पहुंचने में मुश्किल से पांच मिनट का समय लगता है। दुकान बंद करने से पहले उनकी मां का फोन आया था कि वह पहले घर आ जाये। शाम के वक्त सुनील वर्मा और नौकर अनुज उर्फ टिंकू ज्वैलरी शॉप से सही सात बजे साढ़े तेरह लाख रुपया थैले में लेकर पैदल घर आ रहे थे। रुपयों से भरा थैला नौकर के हाथ में था। इस बीच जब सर्राफ सुनील कुमार घर के गेट पर घुसे ही थे और नौकर उनके पीछे था।
तभी मुंह पर नकाब लगाये दो बदमाश पैदल आये और पिस्टल के बल पर नौकर से साढ़े तेरह लाख रुपये लूट लिए। इससे पहले सर्राफ कुछ समझ पाते दोनों बदमाश नोटों से भरा थैला लूटकर आगे बाइक पर खड़े अपने तीसरे साथी के साथ सर्राफ को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सर्राफ ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन 112 पर कॉल नहीं उठी।
सर्राफ भाई प्रदीप को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उधर, सर्राफ से लूट की घटना की जानकारी अन्य सर्राफ व्यापारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना के बाद थाना कोतवाली पुलिस और सीओ कोतवाली अमित राय व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और पीड़ित सर्राफ से जानकारी की।
पांच बदमाश आधा घंटे से कर रहे थे सर्राफ का इंतजार
सर्राफ सुनील वर्मा और उनका नौकर अनुज उर्फ टिंकू निवासी टीपीनगर शाप से सात बजे निकले। वे दोनों शाप से पैदल ही घर के लिए निकले थे, लेकिन लूट की घटना से तीस मिनट पहले तीन बदमाश उनके भाई प्रदीप के घर की गली में उनका इंतजार कर रहे थे।
बाकी दो अन्य बदमाश गली के बाहर की तरफ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि कुल पांच बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें तीन बदमाशों ने नौकर अनुज से पिस्टल के बल पर नोटों से भरा थैला लूटा। बाकी दो बदमाश गली के बाहर अलग से खड़े थे।
सर्राफ का भतीजा बदमाशों के पीछे भागा
जैसे ही तीनों बदमाश घर के बाहर से नौकर अनुज से नोटों से भरा थैला लूटकर निकले। वैसे ही सर्राफ सुनील कुमार ने शोर मचाया। घर के अंदर से उनका भतीजा रितिक और नौकर अनुज बदमाशों के पीछे भागे वैसे ही एक बदमाश ने 30 बोर की पिस्टल से उन पर फायर कर दिया। बदमाश पैदल भागते हुए अपनी सफेद रंग की बिना नंबर की करिश्मा बाइक पर फरार हो गए।
सटीक मुखबिरी के चलते हुई लूट
कोतवाली क्षेत्र डालमपाड़ा निवासी सर्राफ सुनील कुमार वर्मा की नील गली में श्री राम कॉम्प्लेक्स में अक्षित ट्रेडर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। सुनील रोज शॉप से ज्वेलरी सेल का कैश लेकर अपने घर निकलते थे। सर्राफ द्वारा रोज शाम को शॉप बंद करके कैश लेकर जाने की जानकारी किसी सटीक मुखबिर ने बदमाशों को दी थी। बदमाशों को पहले से जानकारी थी कि सर्राफ रोज शाम के वक्त पूरे दिन की सेल का कैश लेकर निकलते हैं।
तीन बदमाश पहले से ही उनके घर की गली में शाम 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 7 बजे तक घूमते देखे गए। तीन बदमाश सीसीटीवी कैमरे में गली में आधा घंटे से उनका इंतजार कर रहे थे। सर्राफ कैश लेकर निकलेगें। कैश की जानकारी शॉप के नौकरों को थी। इसके अलावा आसपास के व्यापारियो को भी जानकारी थी कि सुनील कुमार रोज लाखों रुपये पूरे दिन की सेल का कैश लेकर घर जाते हैं।
सराफा व्यापारियों से बदमाशों ने की कई बड़ी लूट
सराफा व्यापारी इन दिनों बदमाशों के सॉफ्ट टारगेट पर हैं। 10 मई को बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र थापरनगर में बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के व्यापारी नीरज जैन के नौकर से 40 लाख रुपया कैश लूट लिया था। जिसमें पुलिस अफसरों ने घटना को दर्ज करने से मना करवा दिया। वहीं, टीपी नगर थाना क्षेत्र मालवीय नगर निवासी सर्राफ अर्चित के नौकर से बदमाशों ने दिल्ली से आते वक्त एक करोड़ 40 लाख का सोना लूट लिया था।
जिसमें आज तक पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया। वहीं इसके अलावा खुद को पुलिस वाला बताकर चेकिंंग करने के नाम पर चार बदमाश बड़ौत व्यापारी से लाखों का सोना लूटकर फरार हो गए। देहली गेट पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई। ऐसे कई बंगाली नौकर जो सराफा व्यापारी का करोड़ों का सोना लेकर फरार हो गए। जिसमें पुलिस अभी तक नौकरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।
लूट की वारदात में पांच टीम बनाई
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि लूट की घटना में पांच टीमों को खुलासे के लिए लगाया है। जिसमें एसओजी और सर्विलांस की टीम काम कर रही हैं। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जायेगा। सर्विलांस टीम और एसओजी ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस की टीम फुटेज से मिली बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने पुराने और नये बदमाशों की कुं डली खंगाली है।