Tuesday, March 19, 2024
HomeDelhi NCRइस गिरोह ने बनाई 2660 फर्जी कंपनियां, 10 हजार करोड़ का लगाया...

इस गिरोह ने बनाई 2660 फर्जी कंपनियां, 10 हजार करोड़ का लगाया चूना

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने एक बहुत बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला सहित आठ लोगों को दबोचा है। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी सरकार को प्रति माह करीब 1000 करोड़ रूपए का नुकसान तो करते ही थे साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे थे। फिलहाल जांच के लिए सीजीएसटी, एसजीएसटी और इनकम टैक्स विभाग की टीमों नोटिफाई किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पैन कार्ड से फर्जी वाड़े की एक शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 में दर्ज कराई गई। जांच पड़ताल शुरू की गई. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी से मिले डाटा को निकाला गया, जिससे ये पता लगा कि करीब 26 सौ से ज्यादा फर्जी कंपनी बनाई गई। इनके पास 6.35 लाख लोगों के पैन कार्ड का डाटा मिला है, जिससे ये कंपनी रजिस्टर्ड कराते थे।

इनकी पहचान यासीन शेख पुत्र मौ हाफिज शेख और अश्वनि पाण्डे पुत्र अनिल कुमार को फिल्म सिटी मेन रोड से गिरफ्तार किया गया। आकाश सैनी पुत्र ओंकार सैनी, विशाल पुत्र रविन्द्र सिंह, राजीव पुत्र सुभाष चन्द, अतुल सेंगर पुत्र नरसिंह पाल, दीपक मुरजानी पुत्र स्व नारायण दास और एक महिला विनीता पत्नि दीपक को जीबोलो कंपनी कार्यालय, मधु विहार, दिल्ली से गिरफ्तार किया।

इनके कब्जे से 12 लाख 66 हजार रुपये नगद, 2660 फर्जी तैयार की गयी जीएसटी फर्म की सूची, 32 मोबाइल फोन, 24 कम्प्यूटर सिस्टम, 4 लैपटॉप, 3 हार्ड डिस्क, 118 फर्जी आधार कार्ड, 140 पैन कार्ड, फर्जी बिल, 03 लग्जरी कारें बरामद हुई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments