जनवाणी संवाददाता |
झालू: प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को हसनपुर जट निवासी किसान रेवती पुत्र भारत की भतीजी की शादी थी। समिति के कर्ज की वसूली के लिए गए रिटायर अमीन जफर आफताब ने किसान के घर आए मेहमानों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की उसके उपरांत किसान ने समिति कार्यालय में बेज्जती से तंग आकर जहर खा लिया।
जिसे जिला चिकित्सालय बिजनौर भेजा गया। वहां से मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के उपरांत किसान के परिजनों ने मृतक के शव को कार्यालय के बाहर रख हंगामा कर दिया। हंगामे में किसान यूनियन के नेता मौजूद रहे।