Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsआज राष्ट्रपति करेंगे देश के 342 शहरों को स्वच्छता के लिए सम्मानित

आज राष्ट्रपति करेंगे देश के 342 शहरों को स्वच्छता के लिए सम्मानित

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज 342 शहरों को सम्मानित करेंगे, जिन्हें ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ में स्वच्छ और कचरा मुक्त होने के लिए कुछ स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है।

शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत भारत को कचरा-मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टकोण की तर्ज पर कचरा-मुक्त शहरों की श्रेणी के तहत प्रमाणित शहरों को इस समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा

पांच करोड़ से अधिक आए फीडबैक

साल 2016 में  इस पहल की शुरुआत की गई थी। उस दौरान 73 प्रमुख शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था। मंत्रालय ने कहा कहा, ‘‘इस साल के सर्वेक्षण की सफलता इस बार नागरिकों से मिले फीडबैक की संख्या के आधार पर आंकी गई है। इस बार पांच करोड़ से अधिक फीडबैक आए। यह संख्या पिछले साल 1.87 करोड़ थी।’

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments