जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: बड़ौत में अमीनगर सराय मार्ग पर गणेश प्रतिमा को विसर्जन कर लौट रहे वाजिदपुर गांव के श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामने से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को कब्जे में लिया।
यह दुर्घटना मंगलवार करीब 11बजे के आसपास की बताई गई है। वाजिदपुर गांव से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में यमुना नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने गए थे। देर रात वह ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे। जब वह बड़ौत में अमीनगर सराय मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो सामने आ रही पिकअप गाड़ी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।
ट्रैक्टर- ट्रॉली में बैठे वाजिदपुर गांव निवासी अभिषेक पुत्र सिक्का (20) तथा दीपू पुत्र अनिल (18) की मौके पर ही मौत हो गई । दीपक पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आर्यन उर्फ काला व मोनू पुत्र सुनील को भी चोट है। लोगों ने पिकअप गाड़ी चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर बड़ौत पुलिस मौके पर पहुंची। चालक को हिरासत में ले लिया। गाड़ी को कब्जे में लिया। वहीं घटना को लेकर वाजिदपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों को धैर्य बंधाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी।