- सड़क हादसे में सगे भाइयों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, रो-रोकर बुरा हाल
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: क्षेत्र के परीक्षितगढ़-मवाना मार्ग मत्स्य पालन रजवाहे के समीप मारुति रिचर्ड कार व बाइक की आमने-समाने की जोरदार भिड़ंत में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जिससे घरों के दो चिराग बुझ गए। वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
थाना मवाना के गांव अमरगढ़ नंगला गोसाई चमननाथ (52) व गौतमनाथ (43) पुत्रगण धीरानाथ सोमवार शाम करीब पांच बजे परीक्षितगढ़ से बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। बाइक चला रहे गौतमनाथ जैसे ही परीक्षितगढ़-मवाना मार्ग मत्स्य पालन रजवाहे के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही मारुति कार रिचर्ड चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार गौतमनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि घायल चमननाथ ने उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व कार बरामद कर थाने ले आए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सगे भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जें में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
गौतमनाथ की पत्नी निशा, पुत्री गोरी, निशा दो व दो पुत्र गोविंदा, गोपाल व चमननाथ की पत्नी बाला देवी, पुत्री रधिका सपना, कुसुम व शादीशुदा राखी, लता व दो पुत्र मिथुन, विपिन एवं दो भाई रोहताशनाथ, प्रकाशनाथ के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। चार भाइयों में चमननाथ दूसरे नंबर व गौतमनाथ चौथे नंबर का था। सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ था।
टेंपो-बाइक की भिड़ंत किसान की मौत
हस्तिनापुर: सोमवार रात्रि लगभग नौ बजे थाने के समीप टेंपो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार कस्बे की गोल मार्केट निवासी किसान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में उपचार के लिए चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया। जहां किसान को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बे की गोल मार्केट निवासी 45 वर्षीय राजू पुत्र बंसी बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह थाने के समीप पहुंचा तो चेतावाला की ओर से तेजगति से आ रहे टेंपो से टक्कर हो गई। जिसमें किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटनास्थल से ही कुछ दूर स्थित मृतक के घर पर घटना की जानकारी दी तो कोहराम मच गया।
पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि टेंपो की टक्कर के बाद किसान सड़क पर गिर गया था, लेकिन टेंपो के पीछे छोटा हाथी आ रहा था, जो किसान के ऊपर से गुजर गया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने छोटे हाथी को कब्जे में लेकर थाना पुलिस को सौंप दिया।
ट्रक की चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक की मौत
मेरठ: कंकरखेड़ा के सरधना रोड पर सोमवार की रात बेलगाम ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस घायल को लेकर समीप के निजी अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित लखवाया गांव निवासी आशीष ने बताया कि वे मूलरूप से बागपत के खेकड़ा के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले कई सालों से लखवाया गांव में किराए पर रह रहे हैं। उसके पिता 45 वर्षीय नीटू ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। सोमवार को रात उसके पिता सरधना की तरफ से ट्रैक्टर लेकर घर जा रहे थे। इसी बीच सरधना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रक के बोनेट में फंस गया। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।