जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बेहट से कुछ ही दूरी वन विभाग की नर्सरी के पास कार व डीसीएम की जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार दो युवकों की मौक़े पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार सें शवो को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुँचे और बिना कानूनी कार्यवाही के शवों को अपने घर ले गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब 9:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबेल बुजुर्ग निवासी आरिफ पुत्र आशिक (22 वर्ष) व शाहरुख़ पुत्र दिलशाद (21 वर्ष) कार में सवार होकर क़स्बा बेहट किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही वे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कलसिया व बेहट के बीच वन विभाग की नर्सरी के पास पहुंचे सामने से आ रहे एक डीसीएम ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
जिसमें कार सवार दोनों युवकों की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कार से दोनों युवकों को बाहर निकाला तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस द्वारा दुर्घटना की सूचना परिवारजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंचे और बिना कानूनी कार्यवाही के परिजन युवकों के शवों को अपने घर ले गए। इस घटना से पूरे गांव मे शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे मे ले लिया है।