Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

जल से सराबोर हुए बाजार, प्रभावित हुआ व्यापार

  • बारिश का पानी, फसलों पर मेहरबानी, कारोबार को लगातार हानि

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कई दिन से जारी बारिश जहां किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, वहीं पुराने शहर के लिए मुसीबत बढ़ा रही है। शहर के कई इलाके पानी से सराबोर हो चुके हैं। पुराने शहर के लगभग हर बाजार में पानी बढ़ जाने के कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित होकर रह गया है।

18 8

रविवार को सुबह से लेकर शाम तक कई चरणों में मध्यम और भारी बारिश होती रही। बारिश के बीच जनवाणी संवाददाता ने रिक्शा के माध्यम से कई इलाकों का भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। घंटाघर के आसपास के इलाके पानी में डूबे हुए नजर आए। खैरनगर दवा मार्केट में बारिश के बीच घुटनों-घुटनों पानी जमा हुआ दिखाई दिया।

होलसेलर एंड रिटेलर केमिस्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम मित्तल के अनुसार बारिश के दौरान ग्राहक तो दूर दुकानदारों को भी अपने प्रतिष्ठान पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि रविवार को ही बारिश में खैर नगर मार्केट के दवा विक्रेताओं को लाखों रुपये की चोट दी है। अगर एक दिन की बात की जाए तो 80 प्रतिशत तक व्यापार प्रभावित हुआ है।

19 7

उन्होंने संगठन की ओर से नगर आयुक्त को एक पत्र लिखकर जल निकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है। घनश्याम मित्तल के मुताबिक शेयर मार्केट में करीब 600 दुकानदार थोक और रिटेल में दवा विक्रेता के रूप में अपना व्यापार करते हैं। जलभराव के कारण उन्हें आए दिन इसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल का कहना है कि महानगर के पुराने इलाके में जगह-जगह पानी भरने के कारण बाहर के खरीदार और शहर के विभिन्न बाजारों से आने वाले खरीदार खैर नगर मार्केट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

जिसके कारण रविवार को न के बराबर ही व्यापार हो सका है। वहीं, दिनभर चली बारिश के बीच बुढ़ाना गेट क्षेत्र में पानी का जमाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। वैसे भी बारिश के दौरान लोगों ने इधर-उधर आने जाने से परहेज ही किया। बेहद जरूरी होने पर जो लोग ई-रिक्शा या छोटे दो पहिया वाहन लेकर निकले, उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिमखाना मैदान से लेकर फिल्मीस्तान रोड और बच्चा पार्क चौराहे पर हर तरफ पानी जमा होने के हालात बने रहे। इन क्षेत्रों में जमा गंदे पानी के बीच से गुजरना लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं रहा।

20 7

शहर के कोतवाली क्षेत्र के सराय जीना, लिसाड़ी गेट चौराहा, बुढ़ाना गेट, छतरी वाला पीर, बच्चा पार्क, कचहरी रोड, दिल्ली रोड, बागपत रोड, मलियाना, लिसाड़ी रोड, नूर नगर, सरस्वती लोक मार्ग, शास्त्री नगर, जागृति विहार, जाकिर कॉलोनी, इस्लामाबाद सहित शहर के तमाम इलाकों में जलभराव देखने को मिला। गलियों से लेकर मुख्य मार्गो तक बह रहे गंदे पानी से गुजरने को लोग मजबूर हो गए।

संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री संजय जैन का कहना है कि कई दिन से हो रही बारिश का पानी शहर के विभिन्न बाजारों में दिनभर जमा रहने के कारण व्यापार बुरी तरह चरमरा गया है एक अनुमान के अनुसार महानगर के विभिन्न बाजारों में 50 प्रतिशत तक कारोबार प्रभावित हुए हैं।

लालकुर्ती फव्वारा चौक बाजार जलमग्न

दिनभर चली बारिश के दौरान लालकुर्ती बाजार क्षेत्र में एक से दो फीट तक पानी भर गया। लालकुर्ती फव्वारा चौक बाजार रविवार को जलभराव के कारण बंद रहा। फव्वारा चौक व्यापार संघ के महामंत्री कुलदीप बत्रा ने बताया कि देर रात तक लालकुर्ती फव्वारा चौक पर जलभराव खत्म नहीं हुआ है। व्यापारियों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि कैंट बोर्ड प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया। व्यापारियों ने इस संबंध में शीघ्र की बैठक बुलाकर रणनीति बनाने की बात कही है।

बरसात ने खोल कर रख दी ट्रिपल इंजन सरकार की पोल: सारिका रंजन

पार्षद सारिका रंजन शर्मा ने महानगर में पुराने शहर से लेकर पोस्ट कालोनियों तक जलभराव का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि बरसात में ट्रिपल इंजन की सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी है। रविवार को दिन भर हुई बारिश के बीच महानगर के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सारिका रंजन शर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से करोड़ों रुपये नालों की सफाई के नाम पर खर्च करने के दावे किए गए हैं,

21 7

लेकिन इस बार जितनी बुरी स्थिति हुई है, ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ है। वहीं उनके पति कांग्रेस नेता रंजन शर्मा ने कावड़ यात्रा के दौरान जारी अव्यवस्थाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रंजन शर्मा का कहना है इस बार कावड़ यात्रा के मार्गों को देखकर शिवभक्त हैरानी और आक्रोश जता रहे हैं। व्यवस्थाओं के नाम पर टूटी सड़कों के अलावा कहीं कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है।

बरसात में बिजली दे रही झटके

मानसून शुरू होते ही झमाझम बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले तीन दिनों से पूरा शहर बरसाती मौसम में भारी जलभराव से जूझ रहा है। जिसका असर विद्युत आपूर्ति पर भी देखा जा रहा है। शहर में कई जगहों पर बार-बार कट लगने से आपूर्ति बाधित हो रही है जबकि मोदीपुरम में लगातार छह घंटे से ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शहर के कई इलाकों जैसे गंगानगर, मोहनपुरी, प्रभात नगर, वैशाली, हापुड़ रोड के श्याम नगर, कांच का पुल, इंद्रा नगर, माधवपुरम, रामलीला मैदान, भूमिया का पुल पटेल नगर, प्रहलाद नगर आदि क्षेत्रों में बार-बार कट लगते रहे।

इससे आम जनता को विद्युत उपकरणों के खराब होने का डर सताता रहा। ट्रिपिंग की वजह से घरों में लगे पंखे-कूलर व फ्रिज आदि बार-बार बंद होते रहे। जबकि बरसात की वजह से सुहाना हुए मौसम से गर्मी कम रही। ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले मोदीपुरम में सुबह आठ बजे गुल हुई विद्युत आपूर्ति दोहपर दो बजे ठीक हुई। इसके कुछ समय बाद ही फिर कट लगने लगे जिस वजह से आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह गई बिजली दोपहर तक आई जरूर, लेकिन ट्रिपिंग की वजह से परेशानी होती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में जनता को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो सका। जबकि घरों में लगे इनवर्टरों की बैट्रियां भी डिस्चार्ज हो गई। बागपत रोड इंडस्ट्रीयल इलाके में भी कई बार बिजली बाधित रही। इस दौरान फैक्ट्रीयों में काम बाधित रहा। एक से दो घंटे के बीच बार-बार बिजली आती-जाती रही।

आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह बरसात को बताया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में राजेंद्र बहादुर, अधिक्षण अभियंता का कहना है कि शहर में कुछ इलाकों में छोटे कट लगते रहे जिनकी वजह लगातार हो रही बरसात है। वैसे पूरे शहर में कहीं से भी फाल्ट होने की जानकारी नहीं मिली है।

तालाब में डूबकर श्रमिक की मौत, चार घंटे बाद मिला शव

परतापुर: रविवार को गंगोल गांव स्थित तालाब में डूबने से श्रमिक की मौत हो गई। परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह के अनुसार गंगोल गांव में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कर रहे तीन श्रमिक तालाब में नहा रहे थे। इस दौरान एहसान (20) पुत्र इस्लाम निवासी ज्वालानगर जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। एहसान साथियों के साथ तालाब में नहा रहे थे। उसके दोनों साथी तालाब से बाहर आ गए, लेकिन एहसान तालाब में नहाता रहा।

तालाब में फैली गंदगी के बीच एहसान का पैर फंस गया और वह धीरे-धीरे तालाब के दलदल में डूबता चला गया। एहसान के न मिलने पर ग्रामीणों व उसके साथियों ने उसको ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुरादनगर से गोताखोरों को बुलाकर तालाब से युवक के शव को तलाशना शुरू किया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला लिया। शव को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img