Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

वाह री! गंगानगर पुलिस, पीड़ितों पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा

  • पुलिस ने की आरोपी से सांठगांठ कर सूबेदार और उसकी बेटी पर की कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर थानेदार की कार्यशैली वाकई चौंकाने वाली और पक्षपातपूर्ण है। जो बेटी दानवी ससुरालियों के उत्पीड़न के चलते चार दिन तक अपने मासूम बेटे को लेकर गंगाधाम में ससुराल की चौखट के बाहर भूखी प्यासी और तपती धूप में पुलिस से घर में जाने की गुहार लगाती रही। उसी निर्दयी पुलिस ने पीड़िता और उसके सूबेदार पिता सहित पूरे परिवार को उल्टा मुल्जिम बना कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। खाकी की यह कार्रवाई निसंकोच सवाल खड़ा करने वाली है।

15 1

गंगानगर थाना क्षेत्र गंगाधाम कालोनी ए-107 आवास के गेट के बाहर प्रिया अपने दहेजलोभियों ससुरालियों के उत्पीड़न के चलते चार दिन तक भूखी प्यासी बैठी थी। उसे ससुरालियों के ईशारे पर नकाबपोश गुंडों ने 26 सितम्बर को घर के अंदर से मारपीट कर धकेलते हुए गेट के बाहर फें क दिया था। कू्रर ससुरालियों ने दहेज की खातिर उस बहू को घर के बाहर इसलिए फिंकवाया था कि ताकि वह अपने बच्चे के साथ अंदर दाखिल न हो पाये।

हालांकि बेटी के साथ होने वाले अन्याय पर आर्मी में तैनात सूबेदार पिता महक चन्द और उसके परिवार ने थाना गंगानगर पुलिस को मारपीट का वीडियो और तमाम सबूत सौंप दो दिन पहले कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने औपचारिकता के चलते दहेज लोभी ससुरालियों पर धारा 147, 506, 323, 427 में कार्रवाई कर पीड़ित पक्ष पर मरहम लगा उन्हें विश्वास में लेने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस का असली रुप उस सामने दिखाई दिया

जब उसने उल्टा पीड़िता प्रिया व उसके सूबेदार पिता, चाचा, चाची व दो भाइयों पर 147, 506, 323, 427 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुल्जिम बना दिया। पुलिस की इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर हर कोई हैरान है। लोगों का कहना है कि पुलिस धन के बल पर किसी निर्दोष पर भी झूठी कार्रवाई कर उसे जेल भेजने में देरी नहीं करती।

25 2

उदहारण के तौर पर हाल ही में खरखौदा पुलिस ने एक पक्ष से सांठगांठ कर दूसरे पक्ष के एक निर्दोष युवक पर तमंचा दिखाकर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया, लेकिन तमंचा रखने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की असलियत सामने आई। गंगानगर थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों ने वीडियो दिखाई है उसी आधार पर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीन किलो अफीम, डेढ़ किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

मेरठ: टीपी नगर पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की टीम ने संयुक्त प्रयास से दो युवक के पास से तीन किलो अफीम और एक युवक के पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। जिन्हेंं पुलिस ने टीपी नगर से रविवार गिरफ्तार कर लिया। टीपी नगर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने टीपी नगर प्रवेश द्वार के पास से छोटू दांगी निवासी मझगांवा थाना गिरधौर, जिला चतरा, झारखंड व पालेश्वर निवासी जिला हजारी बाग झारखंड को दो किलो 960 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दोनों को निरुद्ध किया है। वहीं टीपी नगर पुलिस ने रोहित बाल्मीकि निवासी नई बस्ती को एक किलो 60 ग्राम अवेध गांजे के साथ नई बस्ती लल्लापुर से गिरफ्तार कर लिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img