Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

25 हजारी डकैत को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

  • विधायक के रिश्तेदार के घर बंधक बनाकर डाली थी डकैती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोहिया नगर थाना के जाकिर कालोनी मजीद नगर में रहने वाले सपा विधायक के रिश्तेदार कारोबारी के यहां परिवार वालों को गन पाइंट पर लेकर डकैती डालने वाले बदमाशों के 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस वालों ने शुक्रवार की रात हुए एनकाउंटर में गोली मार दी। इस बदमाश के तीन साथी पहले ही मुठभेड़ के बाद जेल भेजे जा चुके हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ीगेट पुलिस को सूचना मिली थी कि कारोबारी शादाब अंसारी निवासी उमर गार्डन मजीद नगर के यहां डकैती डालने वाले बदमाशों का 25 हजार का इनामी बदमाश इमरान उर्फ भिंड़ी पुत्र अकबर निवासी शालीमार गार्डन, मदीना फेज-2 कब्रिस्तान में छिपा हुआ है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची लिसाड़ीगेट पुलिस ने घेराबंदी कर ली।

बदमाश को समर्पण के लिए ललकारा, लेकिन बजाए समर्पण के कबिस्तान में छिपे बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। नतीजा यहां हुआ कि एक गोली बदमाश के पांव में जा लगी। पुलिस ने उसको घेरकर गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घंटों आतंक के साए में रहा था कारोबारी का परिवार

लोहिया नगर के जाकिर कालोनी उमर गार्डन में सपा विधायक के रिश्तेदार कारोबारी शादाब अंसारी के घर 21 अगस्त की रात को बदमाश घुस गए थे। पूरे परिवार को बंधक बनाते हुए हाथ पैर बांध दिए। शादाब अंसारी का 10 वर्षीय बेटा अरशान को गन प्वाइंट पर लेकर तीन लाख रुपये नकदी, 40 तोले सोना लूटकर ले गए थे। बदमाश इनके मोबाइल भी लेकर फरार हो गए थे। लोहिया नगर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

डकैती की वारदात का मास्टरमाइंड तोपचीवाड़ा निवासी जकी अहमद निकला। जकी अहमद करीब एक साल पहले इनके यहां ई-रिक्शा से माल ढोने का काम करता था। उसने अपने साथी सरफराज निवासी तोपचीवाड़ा और मजहर निवासी बनिया पाड़ा कोतवाली के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई और फिर वारदात को रैकी करने के बाद अंजाम दे दिया।

दो साथियों को पहले लग चुकी है गोली

कारोबारी शादाब अंसारी के यहां डकैती की वारदात में शामिल रहे इमरान उर्फ मिर्ची के यहां डकैती की वारदात में शामिल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पहले ही घायल हो चुके हैं। उनका एक अन्य साथी पुलिस ने पकड़ लिया था। दरअसल, इन बदमाशों को पुलिस वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराने ले जा रही थी। बजौट पुलिया पर पहुंचने पर एक बदमाश मजहर ने पुलिस पर हमला कर दिया। वहां मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ दो बदमाशों को गोली लग गयी थी। अब भी इन बदमाशों के साथी असलम व तीन अन्य फरार हैं।

शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले 52 धरे गए

मेरठ: शराब पीकर गाड़ी चलाने की गलती मत करना। यदि ऐसा किया गया तो फिर चालान तय समझना। इसी क्रम में शुकवार को ट्रैफिक पुलिस ने अचानक पूरे महानगर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 52 का चालान किया गया। हालांकि चालान तक ही कूसर सीमित रहा, लेकिन चेतावनी दी गयी कि यदि आइंदा भी ऐसी चूक की तो खैर नहीं।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान आज से शुरू किया है। पहले दिन छह वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर इंटरसेप्टर खड़ा करके 46 तेज रफ्तार वाहनों के चालान काटे गए हैं। छह टीमें तैयार की गई है, जिसमें एक टीएसआई और चार पुलिस कांस्टेबल शामिल है। यह टीम में हर रोज अलग-अलग स्थान पर इसी तरह से अभियान चलाएंगीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monkey Pokes: मंकी पोक्स से करना है बचाव तो रखें इन बातों का खास ध्यान

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: एसडीएम के हमराह होमगार्ड की हाई अटैक से हुई मौत

जनवाणी संवाददाता चांदपुर: एसडीएम विजय शंकर के हमराह में तैनात...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here