- गॉडविन ग्रुप ने जमीन देकर मंदिर के लिए किया भूमि पूजन
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: रुड़की रोड गोल्डन एवेन्यू फेज-वन, तीन कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने सोमवार को शिव मंदिर का निर्माण को लेकर भूमि पूजन कराया गया, जिसमें कॉलोनी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सोमवार को शिव मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा व जितेंद्र सिंह बाजवा ने मंत्रोच्चार के साथ किया। कालोनी में मंदिर के लिए निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा और जितेंद्र सिंह बाजवा ने जमीन उपलब्ध कराई और यहां के लोगों के लिए मंदिर का निर्माण कराया।
इस दौरान भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि कालोनी और कालोनी में रहने वाले लोग उनके परिवार की तरह है। भव्य रूप से कालोनी में मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान कालोनी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, मंदिर समिति अध्यक्ष अजयपाल सिंह, सचिव विनय ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन गोयल, सुशील कुमार एडवोकेट, नीरज गुप्ता ने गॉडविन ग्रुप के डायरेक्टर एवं बाजवा परिवार का आभार व्यक्त किया।
कालोनी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी में शिव मंदिर का निर्माण को लेकर समिति का गठन किया गया।इसके बाद सोमवार को मंदिर निर्माण से पहले भूमि पूजन का कार्यक्रम मंत्रोच्चार के साथ कराया गया। जल्द ही मंदिर का निर्माण पूरा किया जायेगा। इस मौके पर सुशील कुमार, नीरज, अजयपाल, प्रमोद, उमेश, डा. ज्ञानेंद्र, अमित चौधरी, सुरेंद्र, वीरसेन, कमलेश, नितिन, पीसी भारद्वाज, रिंकू आदि मौजूद रहे।