Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsबड़ौतसिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती है अंशी

सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती है अंशी

- Advertisement -
  • परीक्षा होती तो, मेहनत कर बढ़ सकते थे अंक

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: नगर के श्रीराम इंटर कॉलेज की इंटर की जिला टॉपर वाजिदपुर निवासी अंशी एक बहुत ही साधारण परिवार से है। अंशी के पिता साबिर बढई है और माता गृहणी हैं। अंशी ने बताया कि माता पिता ने पढ़ाई में बहुत योगदान दिया और हमेशा पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया।

जिनकी प्रेरणा से छात्रा ने जिला टॉप कर एक मिसालकायम की हैं। छात्रा ने बताया कि वह प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिये वह करीब 10 घंटे पढ़ाई करती थी।जब छात्रा से बात की गई तो छात्रा का कहना था कि अभी उसका टारगेट बीएससी करना है।

उसके बाद ही टारगेट तय करेगी। बताया कि उसकी रुचि सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करना है। छात्रा के प्रदर्शन से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है और छात्रा को फोन पर चारों और से बधाई मिल रही हैं। छात्रा को एक और दर्द है कि यदि परीक्षा होती तो वह अधिक मेहनत करती। जिससे और भी अंक बढ़ सकते थे। इसके बावजूद भी वह खुश हैं और कोरोना काल मे परीक्षानहीं कराने पर सरकार को धन्यवाद दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments