- गांव गंगेरू में मुनादी कराने के बाद घरों पर चस्पा किए नोटिस
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: गांव गंगेरू में एक जून 2021 को मौहल्ला रेतीवाला में सुहैल नाई की दुकान के पास दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस पर उग्र लोगों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर दिया था।
हमले में सिपाही राजदीप के सिर में गंभीर चोटें आई थी। इसके अलावा पुलिसकर्मी ओमपाल सिंह, निर्वेश कुमार, कपिल चौहान, संदीप कुमार, अमित कुमार आदि घायल हो गए थे। पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने के साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। नामजद अभियुक्त मोहसीन, तारिक, फुरकान, आसिफ, बिलाल, साहिल, ओवेश, आफताब, शमीम, साहिल आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि शमीम व राशिद पुत्रगण अब्दुल हकीम, रियासत पुत्र हकीम, शहबाज पुत्र शमीम तथा सलीम पुत्र सजील तभी से फरार चल रहे थे।
कोर्ट से कई बार नोटिस भेजे गए लेकिन आरोपियों के परिजनों ने नोटिस लेने को इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गांव में मुनादी कराते हुए पांचों फरार अभियुक्तों के घरों पर शनिवार तक कोर्ट में ना होने पर मकानों की कुर्की करने की घोषणा करते हुए उनके मकानों पर धारा-82 के तहत कुर्की पूर्व सूचना के नोटिस चस्पा कर दिए है।