Tuesday, March 19, 2024
HomeSports NewsCricket Newsआस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन पर समेटा

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन पर समेटा

- Advertisement -
  • एशेज सीरीज: जो रूट का अर्धशतक, पैट कमिंस और लियोन ने झटके तीन-तीन विकेट
  • आॅस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर बनाए 61 रन, अभी भी 124 रन पीछे 

जनवाणी ब्यूरो |

मेलबोर्न: तेज गेंदबाज पेट कमिंस (36 रन पर तीन विकेट) और आॅफ स्पिनर नाथन लियोन (36 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत  आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन 185 रन पर समेट दिया। आॅस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 124 रन से पीछे है।

ओपनर डेविड वार्नर 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। स्टंप्स के समय मार्कस हैरिस 20 रन और नाईट वॉचमैन नाथन लियोन खाता खोले बिना क्रीज पर थे। आॅस्ट्रेलिया ने टॉस  जीतकर  पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया।  कमिंस ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को झकझोर दिया। कमिंस ने ओपनर हसीब हमीद, जैक क्रौली और डेविड मलान को 61 रन तक पवेलियन भेज दिया।

रही सही कसर मिशेल स्टार्क ने कप्तान जो रुट को आउट कर पूरी कर दी। रुट ने 82 गेंदों पर चार चौकों के सहारे सर्वाधिक 50 रन बनाए। रुट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी को संभालने के लिए कोई नहीं बचा। बेन स्टोक्स 60 गेंदों में 25 रन बनाकर कैमरून ग्रीन की गेंद पर टीम के 115 के स्कोर पर आउट हो गए। जोस बटलर तीन रन बनाने के बाद लियोन का पहला शिकार बने।

बटलर का विकेट 128 के स्कोर पर गिरा। मार्क वुड (6) को पदार्पण टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। जानी बेयरस्टो ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 75 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 35 रन बनाए। बेयरस्टो को स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। बेयरस्टो आठवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 159 के स्कोर पर आउट हुए। रॉबिन्सन ने 26 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 22 रन बनाए।

लियोन ने रॉबिन्सन को अपना दूसरा शिकार बनाया। लियोन ने फिर जैक लीच (13) को स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी 185 रन पर समेट दी। कमिंस ने 15 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट, लियोन ने 14.1 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट, स्टार्क ने 54 रन पर दो विकेट लिए जबकि बोलैंड और ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

1 COMMENT

Comments are closed.

Recent Comments