Tuesday, March 19, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarबाजार बन्द होने से व्यापारियों के सामने आजीविका का संकट: मदन कौशिक

बाजार बन्द होने से व्यापारियों के सामने आजीविका का संकट: मदन कौशिक

- Advertisement -
  • मदन कौशिक ने बाजार खोलने को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात
  • जब कोरोना के केस बढ़ रहे थे तो व्यापारियों ने खुद ही आगे आकर बाजार बन्द करने की पहल की
  • कोविड की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बाजार खोल दिये जाए

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेश में व्यापारी वर्ग करोना कर्फ्यू में लगातार छूट की मांग कर रहा है। उसी को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रदेश में कोरोना के मामलो में आ रही कमी और व्यापारियों की मांग को देखते हुए बाजार खोलने को लेकर चर्चा की।

बता दें कि आज ही हरिद्वार सहित कई जिलों में व्यापारियों ने सड़कों पर निकल कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया थाइसके बाद मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री से बाजार खोलने को लेकर खास चर्चा की।

कौशिक ने कहा कि सरकार के अथक प्रयास और व्यापारियों सहित अन्य वर्गों के प्रयास से ही कोरोना की रफ़्तार पर लगाम लग पाई है जिसके चलते प्रदेश में कोरोना के केस भी कम हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बाजार बन्द होने के कारण व्यापारियों के सामने भी आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जब कोरोना के केस बढ़ रहे थे तो व्यापारियों ने खुद ही आगे आकर बाजार बन्द करने की पहल की। अब व्यापारी मार्केट खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बाजार खोल दिये जाए। नियमित बाजार खुलने से अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी और लोगो व व्यापारियों को भी सहूलियत मिलेगी तो कोरोना संक्रमण पर भी अंकुश लगेगा।

अब देखना ये होगा कि सरकार इस ओर क्या कदम उठाती है क्या सरकार कोरोना कर्फ्यू में व्यपारियो को ओर छूट दे पाएगी या नही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments