- बागपत सीएचसी से सीएमओ व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, घर-घर जाकर टीम करेगी जांच
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: बागपत सीएचसी से मंगलवार को संचारी रोग अभियान का शुभारंभ कर दिया गया और टीम को जांच के लिए रवाना किया गया। टीम घर-घर जाकर अभियान के तहत जांच करेगी और यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो उसका सैंपल लेगी, ताकि समय से उपचार किया जा सकें।
बागपत सीएचसी से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जन जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डॉक्टर दिनेश कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीएमओ ने बताया कि अभियान के तहत टीम घर-घर जाकर मरीजों की जांच करेगी और यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य केन्द्र पर देकर सैंपल लेकर उपचार शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भुजबीर सिंह, डॉक्टर गजेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक बागपत डॉ विभाष राजपूत, कार्यक्रम के नोडल डॉ सुरुचि शर्मा, त्रिदेव, रजनी बीसीपीएम, मनोज फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे।