Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurजनसुनवाई में सीवर सफाई व पार्क सौंदर्यी की मांग

जनसुनवाई में सीवर सफाई व पार्क सौंदर्यी की मांग

- Advertisement -
  • नाला, गली व सड़क निर्माण सम्बंधी शिकायते ज्यादा रही

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान नाला-नाला निर्माण व सड़क निर्माण के अलावा गली निर्माण, सीवर लाइन की सफाई और पार्क सौंदर्यीकरण आदि को लेकर लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए। जनसुनवाई में आयी 15 शिकायतों में से चार का त्वरित निस्तारण किया गया, बाकि निर्माण सम्बंधी शिकायतों पर क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम में मंगलवार की सुबह नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनसुनवाई शुरु की। वार्ड 55 कोर्ट रोड निवासी सुनील अग्रवाल द्वारा गली की सीवर लाइन ठीक कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर तुरंत जलकल विभाग के जेई को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा गया। जेई ने बताया कि सीवर सफाई का कार्य कराया जा रहा है। वार्ड 40 हाथी बिल्डिंग निवासी शीतल टण्डन ने बिल्ंिडग की आबचिक साफ कराने की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि उक्त आबचिक व्यक्तिगत है, अतः उसे भवन स्वामी द्वारा स्वयं साफ कराया जायेगा।

वार्ड 39 नाजिरपुरा पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने अपने वार्ड में नाला निर्माण व सीसीटीवी कैमरे लगवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना आईसीसीसी परियोजना के सर्वे रिर्पोट में उक्त स्थानों पर कोई भी सर्विलांस कैमरा टेंडर के अनुसार प्रस्तावित नहीं है। राकेश सिंघल ने हसनपुर चौक के पास अमृत योजना के अंतर्गत पार्क के सौंदर्यीकरण किये जाने की मांग की। जिस पर सहायक अभियंता को सौंदर्यीकरण के सम्बंध में निर्देश दिए गए।

वार्ड 33 लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी ओमसिंह ने सड़क निर्माण व नाली का लेविल कराने, वार्ड 29 न्यू कॉलोनी निवासी विनोद बब्बर ने नालियों की मरम्मत कराने, वार्ड 4 दीपक विहार निवासी देवराज शर्मा ने ध्वस्त पुलिया व सड़क निर्माण कराने, वार्ड 12 शाहमदार के वसीम ने सड़क व नाली निर्माण, वार्ड 60 हयात कॉलोनी के इसरार अहमद ने नाली-नाला व गली निर्माण तथा वार्ड 64 पीरवाली गली निवासी यामीन ने सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिए।

इसके अतिरिक्त वार्ड 63 के शहिन नौशाद ने गली निर्माण, वार्ड 3 ओजपुरा के रतनलाल ने सड़क व नाली निर्माण और वार्ड 33 अनुराग विहार के मेघपाल ने सड़क निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिन पर नगरायुक्त व अपर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments