Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकहासुनी की रंजिश में की थी दिव्यांग बिजेंद्र की हत्या

कहासुनी की रंजिश में की थी दिव्यांग बिजेंद्र की हत्या

- Advertisement -
  • पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के हरिपुर गांव में दिव्यांग की गमले से पीटकर और शर्ट का फंदा बनाकर हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी अभद्रता करने पर रंजिश पाल बैठे थे जिसके चलते दिव्यांग की हत्या कर दी गई।

गांव हरिपुर में बिटौडों के पास एक मई को एक दिव्यांग युवक बिजेंद्र पुत्र देवी सिंह हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन की थी। घटनास्थल के पास से खून से सना एक गमला बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने गढ़ीपुख्ता पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। साथ ही, वारदता के खुलासे के लिए सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया गया। मृतक के भाई रविन्द्र की तहरीर पर गढ़ीपुख्ता थाने पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था।

सर्विलांस व एसओजी टीम के हाथ लगे पुख्ता सुबूत के बाद सोमवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों अंकित पुत्र रामपाल व रामवीर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि एक सपताह पहले दिव्यांग बिजेंद्र के साथ अभद्रता को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद अंकित व रामवीर ने बिजेंद्र की हत्या का प्लान बनाया था।

फिर, गत 30 अप्रैल को जब दिव्यांग बिजेंद्र ट्यूबवैल चलाने के लिए घर से चाबी लेकर निकला तो उसका पीछा करते हुए गांव के निकट बिटौडों के पास पहले बिजेंद्र के सिर पर गमले से वार किया और फिर गले में शर्ट का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments