Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

विवि छात्र गुट फायरिंग की घटना में पांच गिरफ्तार

  • पुलिस ने बरामद नहीं किए अवैध असलाह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीसीएसयू में दो छात्र गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना में मेडिकल पुलिस ने अभी तक कुल पांच आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस ने इनमें से किसी के पास से भी हथियार बरामद नहीं किया। मेडिकल थाना पुलिस ने छात्र गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना में कुल पांच आरोपियों क लवा त्यागी, अनुज राणा, आर्यन त्यागी व विशाल, दक्ष को शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। विशाल और दक्ष को पुलिस ने शुक्रवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को अभी कई ऐसे युवकों की तलाश में दबिश देने में जुटी है। जिन्होंने सरेआम कैम्पस में पिस्टल और तमंचों से एक दूसरे पर फायरिंग की थी। जिसमें हंस चौधरी पक्ष का प्रवीण नाम का युवक तमंचा लेकर घूमता दिखाई दे रहा है। विश्वविद्यालय में परिसर में लगी बलिदानी सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमा पर कुछ छात्र जिनमें विशाल व दक्ष माल्यापर्ण करने आये थे।

इस बात की सूचना अन्य छात्रों ने हंस चौधरी को दी। हंस चौधरी भी अपने साथी छात्रों के साथ वहां पहुंच गया। एकांश और मोहित भी हंस चौधरी के साथ थे। दोनों गुटों में आमने सामने आते ही खुलकर पिस्टल और तमंचों से फायरिंग शुरु हो गई। जबकि थाना मेडिकल पुलिस उस समय मौजूद थी, लेकिन पुलिस के सामने छात्रों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की। पुलिस फायरिंग होते देखती रही। एकांश ने आरोप लगाया था कि विशाल और दक्ष ने उसे हंस चौधरी के साथ रहने से मना किया था।

पुलिस फायरिंग के मामलों में नहीं है गंभीर

कैम्पस में हंस चौधरी पर गत दिनों अक्षय बैंसला सहित कई छात्रों ने सरेआम मारपीट कर फायरिंग की थी। मारपीट की घटना में हंस का सिर फट गया था। जिसमें कई छात्रों को नामजद किया गया था। पुलिस ने तीन चार छात्रों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था, लेकिन तभी से हंस चौधरी और अक्षय बैंसला गुट के बीच तनातनी बढ़ गई थी, लेकिन मेडिकल पुलिस पूर्व में हुई फायरिंग की घटना के बाद भी नहीं चेती। जिसका नतीजा शुक्रवार को फिर छात्रों के बीच फायरिंग की घटना हो गई।

पुलिस बरामद नहीं करती हथियार

छात्रों के बीच कई बार अवैध पिस्टलों से फायरिंग की घटना हुई, लेकिन पुलिस ने एक बार भी अवैध असलाह की बरामदगी नहीं की।

फायरिंग की घटना के बाद विवि आया सख्त अंदाज में

कुछ समय से बाहरी छात्र चौधरी चरण सिंह विवि की सुरक्षा व्यवस्था पर सेंध लगाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते विवि में कई बार फायरिंग जैसी घटना भी हो चुकी है। मामले पर गौर करते हुए विवि की ओर से अब सख्ती करना शुरु कर दिया गया है। शनिवार का विवि गेट पर ही सख्ती देखने को मिली। बाहरी वाहनों को जहां चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया वहीं बाहरी व्यक्तियों को भी गेट पर तैनात गार्डो द्वारा पूछताछ के बाद ही अंदर भेजा गया। हालांकि विवि की ओर से पास की व्यवस्था की जा रही हैं, जो कि सोमवार से लागू हो सकती है।

29 5

बता दें कि कार्यवाहक छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शिवराज सिंह ने बताया कि अब से विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभी विभागों के छात्र-छात्राओं का प्रवेश कुलानुशासक कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र के माध्यम से ही होगा। छात्र-छात्राओं के वाहनों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा वाहन पास जारी करने का निर्णय लिया गया हैं, जिसको सोमवार से लागू करने की तैयारी है। वाहनों का प्रवेश भी पास के माध्यम से ही होगा।

इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का प्रवेश सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र से होगा तथा इनके वाहन का प्रवेश भी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वाहन पास से ही होगा। प्रात: एवं सांय को विश्वविद्यालय में भ्रमण के लिए आने वाले नागरिकों के लिए भी पास जारी होंगे। ऐसे सभी व्यक्तियों का प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी पास के माध्यम से ही होगा।

भ्रमण के लिए आने वाले व्यक्तियों के वाहनों का प्रवेश परिसर में प्रतिबंधित रहेगा। विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों से आने वाले आगुंतकों के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश द्वार पर उनकी समस्त जानकारी रजिस्टर में अंकित कर पास जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से ही उनका प्रवेश हो सकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट...

आफिया हत्याकांड में हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग...

खूनी सड़कें लील गईं दो जिंदगी

रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला,...

संभल में स्थिति शांतिपूर्ण, वहां आग लगाने जा रहे कांग्रेस व सपा नेता

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, मेरठ...

कोर्ट और शासन के आदेश फिर अफसरों की मनमानी

शासन ने मांगी सफाई कार्रवाई की आशंका से...
spot_imgspot_img