- अमरोहा का रहने वाला था बदमाश, पथरी के आपरेशन के लिये था भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुरादाबाद जेल से पथरी के आॅपरेशन के लिये आया अमरोहा का शातिर चोर मेडिकल अस्पताल से हथकड़ी समेत फरार हो गया। बदमाश की सुरक्षा में लगी पुलिस सुरक्षा को हवा तक नहीं लगी। एसएसपी अमरोहा ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार करने के आदेश कर दिये हैं।
चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अमरोहा निवासी अरशद पुत्र छोटे जिला कारागार मुरादाबाद में बंद था। उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गत 12 जनवरी को अरशद की तबीयत खराब होने के चलते अमरोहा पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल बाबू खान, कांस्टेबल आशू कुमार, राहुल कुमार, गाड़ी चालक संजीव राठी उसे मेडिकल अस्पताल लेकर आए थे। जहां बुधवार को उसका पथरी का आॅपरेशन हुआ था। गुरुवार दोपहर डाक्टर ने उसे डिस्चार्ज करने को कहा।
इस दौरान बंदी अरशद लघुशंका का बहाने करते हुए टॉयलेट चला गया। जहां पुलिस कर्मियों को बंदी चकमा देकर मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। करीब एक घंटे तक चारों पुलिसकर्मी खुद ही गुपचुप तरीके से बंदी को ढूंढ़ते रहे, लेकिन बाद में इसकी सूचना मेडिकल पुलिस को दी।
तब जाकर बंदी के भागने की जानकारी मेरठ पुलिस को लगी। लापरवाही बरतने पर एसएसपी अमरोहा ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए इनकी बर्खास्तगी की रिपोर्ट शासन को भेजी है। वहीं, बंदी की तलाश में मेडिकल और अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस को तलाश में लगाया गया है।