Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliटेली मेडिसिन के जरिए उपचार करेंगे सरकारी डाक्टर

टेली मेडिसिन के जरिए उपचार करेंगे सरकारी डाक्टर

- Advertisement -
  • कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते उठाया कदम
  • सीमएओ ने टेली मेडिसिन के लिए नामित किए डाक्टर

शामली: कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण जनपद में बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य चिकित्सीय सेवाएं टेली मेडिसिन के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी। सीएमओ ने सीएचसी-पीएचसी पर उपचारित रोगियों तथा अन्य रोगियों, व्यक्तियों के चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के लिए चिकित्सा अधिकारियों को टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किए जाने के लिए नामित किया है।

सीएमओ ने बताया कि नामित चिकित्सक अग्रिम आदेशों तक टेली मेडिसिन, दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने वाले रोगियों, व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार समुचित उपचार एवं परामर्श प्रदान करना सुनिश्चित करेगें।

टेली मेडिसिन के माध्यम से उपचारित व्यक्तियों की आवश्यक सूचना अपने पास एकत्र रखेगें ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह सूचना संकलित कर शासन स्तर पर प्रेषित की जा सके।

टेली मेडिसिन के लिए नामित चिकित्सक

डा. उपकार मलिक
बाल रोग विशेषज्ञ
मोबाइल-7534024088
डा. रामबीर सिंह
बाल रोग विशेषज्ञ
मोबाइल-8445561904
डा. रामनिवास
हड्डी रोग विशेषज्ञ
मोबाइल-8923810100
डा. जाहिद अली त्यागी
हड्डी रोग विशेषज्ञ
मोबाइल-9045200805
डा. वीपी सिंह
नेत्र रोग विशेषज्ञ
मोबाइल-9719766405
डा. सोमपाल सिंह
नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ
मोबाइल-9837058680
डा. दीपक कुमार
परामर्श चिकित्सक/फिजीशियन
मोबाइल-9997685225
डा. नवजीत कुमार बेदी
परामर्श चिकित्सक
मोबाइल-9412912591
डा. मंजीत कौर
महिला चिकित्सा अधिकारी
मोबाइल-9690642000

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments