- किसान आंदोलन के समर्थन में कूदे सपा विधायक
जनवाणी ब्यूरो |
कैराना: कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक चौ. नाहिद हसन कूद पड़े हैं। उन्होंने ने सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार पर बोलते हुए कहा कि सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, वें किसानों के साथ खड़े हैं।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा व उप्र के किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 2 महीने से अधिक समय से शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा हैं। गणतंत्र दिवस पर लाल किला प्रकरण के बाद आंदोलन कुछ कमजोर हुआ था लेकिन गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत का दर्द आंखों के जरिए छलकने के बाद किसान आंदोलन का एक बार फिर से मजबूत कर दिया है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने न्यूज चैनलों के कैमरों के सामने रोते हुए बताता था कि भाजपा किसानों के साथ अत्याचार कर रही है।
इसके बाद आंदोलनकारी किसानों के साथ किए जा रहे अत्याचार के बाद कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन का एक बड़ा बयान सामने आया है। विधायक नाहिद हसन ने बयान जारी करते हुए बताया कि भाजपा सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है। कृषि कानून को रद्द कराने की मांग को लेकर कड़ाके की ठंड में किसान लगातार आंदोलन कर रहें हैं।
इस दौरान करीब डेढ़ सौ से अधिक किसानों की मौत हो चुकी हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही है। अब एक योजना के तहत किसानों को सरकार परेशान कर रही हैं तथा जबरदस्ती आंदोलन खत्म कराना चाहती हैं, जो बहुत ही निन्दनीय है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सपा विधायक ने कहा कि वें तन-मन-धन से किसानों के साथ खड़े हैं। जल्द ही सरकार तीनों कृषि कानून रद्द कर किसानों की मांगें माने।