जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की औद्योगिकचौकी क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर हाईवे से पथरी पावर हाउस जाने वाले रास्ते पर एक आई 20 कार वाहन संख्या UK08AK3690 की डिग्गी से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की एवं एक अभियुक्त सत्यम पुत्र रत्नेश यादव निवासी साईं मंदिर वाली गली बहादराबाद जनपद हरिद्वार को पकड़ा।
जिसने पूछने पर बताया कि यह शराब वह लॉकडाउन के दौरान बेचने के लिए ले जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्त से बरामदा माल में 144 पव्वे इंपीरियल ब्लू मार्का एवं 144 पववे रॉयल स्टैग मार्का है। अभियुक्त को बरामदा माल अंग्रेजी शराब व आई 20 कार रंग सफेद सहित गिरफ्तार कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अवैध शराब पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उ.नि. विक्रम सिंह धामी, उ.नि. प्रवीन रावत चौकी प्रभारी, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कांस्टेबल संतराम, कांस्टेबल गंभीर तोमर शामिल रहे।