Tuesday, March 19, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसात लाख रुपये की अवैध शराब के साथ पिता- पुत्र गिरफ्तार

सात लाख रुपये की अवैध शराब के साथ पिता- पुत्र गिरफ्तार

- Advertisement -
  • हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी अंग्रेजी और देशी शराब

जनवाणी संवाददाता  |

झिंझाना: हरियाणा से तस्करी कर लाई गई लाखों रुपये की अंग्रेजी व देशी शराब के साथ आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुसिल ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।

रविवार की सुबह हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडोली चैकपोस्ट प्रभारी अरुण कुमार मोतला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ऊदपुर के जंगल मे कुछ शराब तस्कर कार द्वारा हरियाणा से अंग्रेजी व देशी शराब तस्करी करके लाये हैं और शराब को ठिकाने लगा रहे है।

चैकपोस्ट प्रभारी अरुण कुमार मोतला ने टीम के साथ छापेमारी की तो एक नीले रंग की मारुति कार को ऊदपुर के जंगल मे घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसमे हरियाणा मार्का रसीला माल्टा देशी शराब की 19 पेटी के साथ दो आरोपियों को पकड़ लिया।

पूछताछ मे पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम ओमकार पुत्र रामसिंह व रोबिन उर्फ काला पुत्र ओमकार सिंह निवासी ऊदपुर थाना झिंझाना बताया। पूछताछ मे पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब ब्लू स्ट्रोक की सौ पेटी भी बरामद की है।

थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया ऊदपुर के जंगल से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मिली कार से19 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का व 100 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का जंगल से बरामद की है।

जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बतायी गयी है, पकड़े गये दोनो आरोपियों ओमकार व रोबिन उर्फ काला निवासी ऊदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments