जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर में चल रहे त्रिदिवसीय भारतीय किसान संघ सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानीय संघप्रमुख मोहन भागवत का आगमन जम्बूद्वीप स्थल पर हुआ। जिसमें उनके द्वारा कार्यक्रम में अनेक सत्र के माध्यम से किसानों को संबोधित किया गया।
संस्थान के प्रमुख विजय कुमार जैन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत का जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर पहुॅंचने पर कमेटी की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया एवं तीर्थ के विषय में जानकारी देते हुए विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर शॉल, अंगवस्त्र, संस्थान के द्वारा प्रकाशित साहित्य एवं जम्बूद्वीप की प्रतिकृति का प्रतीक चिन्ह मोहन भागवत को समिति के सदस्यों ने प्रदान किया।
मोहन भागवत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जम्बूद्वीप तीर्थ पर प्रवास का अवसर प्राप्त हुआ। ज्ञानमती की कर्मभूमि पर आने का अवसर मिला। यह क्षेत्र बहुत शांतपूर्ण एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से सम्पन्न है। इस दौरान मोहन भागवत को अध्योया में विराजमान गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माता के दर्शन के लिए आमंत्रण दिया गया।