Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorized'यौन उत्पीड़न' केस में राहुल गांधी के आवास पर पहुंची पुलिस?

‘यौन उत्पीड़न’ केस में राहुल गांधी के आवास पर पहुंची पुलिस?

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने महिलाओं के यौन शोषण पर एक बयान दिया था। राहुल गांधी ने इसका उल्लेख भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था। उसी को लेकर आज रविवार को पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस के संबंध में जानकारी लेने स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे।

08 14

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा क ये गंभीर मामला है, इस विषय में जानकारी जुटाने की पुलिस ने कोशिश की थी लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। उसी सिलसिले में आज मैं जानकारी लेने आया हूं। यात्रा दिल्ली से भी गुजरी थी तो हम जानकारी लेना चाहते हैं, अगर दिल्ली का कोई मामला होगा तो हम तुरंत कार्रवाई शुरू करें।

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने आगे कहा कि 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी ने जो बयान दिया था उसमें ये बात कही थी की यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थी जो रो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है।

- Advertisement -

Recent Comments