जनवाणी ब्यूरो|
नई दिल्ली: करण जौहर इन दिनों अपने शो कॉफी विद करण को लेकर काफी चर्चाओं में हैं जहां वो बॉलीवुड हस्तियों से काफ़ी अटपटे और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए नजर आते है वही अब शो का सीजन 8 लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। अब तक शो में 6 एपिसोड हो चुके है जिसमे वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्, काजोल, करीना कपूर शो में आ चुके है।
हालिया एपिसोड में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने शो की शोभा बढ़ाई। इस दौरान दोनों ने कई बातें साझा कीं। वहीं, करण ने भी अपने जीवन से जुड़ी एक घटना को याद किया। उन्होंने बताया कि मैं एक बार डेट पर गया था।
करण जौहर ने बताया, ‘मैं एक बार डेट पर गया था। उस व्यक्ति ने पूछा कि क्या मैं ओपेरा देखने जाऊंगा। वह व्यक्ति बहुत हॉट था। मैं ओपेरा में गया और इंटरवल तक मुझे ऐसा लगा चाहे वह कितने भी हॉट क्यों न हों, मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।’ इसके बाद विक्की कौशल ने जैसे ही कभी खुशी कभी गम का आलाप गाया, तो करण ने कहा, मुझे अपने आलाप याद आ गए। वे चिल्ला रहे थे।’
उन्होंने कहा, ‘ओपेरा प्रेमियों के लिए कोई अनादर नहीं, यह एक सुंदर कला है। मगर यह मेरे लिए नहीं है।’ उन्होंने बताया वह इंटरवल के दौरान वहां से चले गए और फिर कभी उस शख्स से नहीं मिले।
करण ने कियारा और विक्की से पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए किसी चीज में झूठा इंटरेस्ट दिखाया है। इसके बाद विक्की ने कटरीना कैफ की कला के प्रति उनके प्यार पर बात की।
वहीं करण ने इस दौरान 22 साल पुराना एक किस्सा साझा करते हुए कहा, ‘2001 में मैंने अचानक फैसला किया कि मुझे बिना किसी कारण के एक कला पारखी बनना चाहिए।
फिल्ममेकर ने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं कुछ भी जानता था, लेकिन मैं जानता था कि रजा उस समय एक बहुत बड़े कलाकार थे। वह उस समय एक बड़ा ब्रांड था।
मेरे पिता बहुत ही सरल व्यक्ति थे और मैंने उनसे रजा की एक कलाकृति खरीदने के लिए पांच लाख रुपये मांगे। तो वह शॉक्ड रह गए कि पांच लाख में एक कला, इसके लिए मैंने इतने रुपए दिए।’ बता दें कि करण के पिता यश जौहर का 2004 में निधन हो गया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1