नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस वक्त एनिमल लोगों के दिलों पर राज कर रही है। वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर भी इस वक्त सुर्खियों में बनीं है। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन इसको लेकर एक जानकारी सामने आई है। साथ ही फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म मेकर्स ने बताया है कि, इस फिल्म का जल्द ही टीजर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।
View this post on Instagram
‘फाइटर’ अगले साल की बहु प्रतीक्षित
जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘फाइटर’ अगले साल की बहु प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। आज सिद्धार्थ आनंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के टीजर को लेकर जानकारी साझा की है।
क्रिप्टिक रेडियोग्राम मैसेज जारी किया
उन्होंने एक क्रिप्टिक रेडियोग्राम मैसेज जारी किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘लॉक्ड, लोडेड, रेडी टू ड्रॉप…’! इसके साथ बताया गया है कि ‘फाइटर’ का टीजर कल यानी शुक्रवार को रिलीज होगा।