नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सनातन धर्म में हर वर्ष चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है। नवरात्रि में पूरी श्रद्धा से व्रत रखने मां दुर्गा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे है और इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।
यहां देखें व्रत की लिस्ट
पूजन सामग्री
लाल चुनरी, लाल वस्त्र, मौली, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी, धूप, नारियल, अक्षत, कुमकुम, लाल फूल, माता की प्रतिमा, पान और सुपारी, लौंग, इलायची, बताशे या मिश्री, कपूर, फल, मिठाई, कलावा
पूजा विधि
सबसे पहले प्रतिपदा तिथि पर सुबह जल्दी स्नान करके पूजा का संकल्प लें। फिर इसके बाद पूजा स्थल की सजावट करें और चौकी रखें जहां पर कलश में जल भरकर रखें। इसके बाद कलश को कलावा से लपेट दें। फिर कलश के ऊपर आम और अशोक के पत्ते रखें। इसके बाद नारियल को लाल कपड़े से लपटे कर कलश के ऊपर रख दें। इसके बाद धूप-दीप जलाकर मां दुर्गा का आवाहन करें और शास्त्रों में मां दुर्गा के पूजा-उपासना की बताई गई विधि से पूजा प्रारंभ करें।