Home Uttarakhand News Haridwar हरिद्वार सब्जी मंडी में न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही माक्स, जान से खिलवाड़

हरिद्वार सब्जी मंडी में न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही माक्स, जान से खिलवाड़

0
हरिद्वार सब्जी मंडी में न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही माक्स, जान से खिलवाड़
सब्जी मंडी में एक ही जगह पर जमा लोगों की भीड़।
  • सस्ती सब्जी के लालच में आम उपभोक्ता भी पहुंच रहे हैं मंडी
  • मंडी परिषद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कोई सुरक्षा सुविधा नहीं

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: ज्वालापुर मंडी समिति में लगने वाली सब्जी मंडी में कोरोना कर्फ्यू में भी भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है। मास्क तक लोग नहीं लगाकर पहुंच रहे हैं। जिससे खतरा बढ़ता जा रहा है।

तड़के से ही सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यापारियों एवं किसानों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। मास्क पहनना भी गवारा नहीं किया जाता। सस्ती सब्जी के लालच में आम उपभोक्ता भी मंडी पहुंच रहे हैं।

मंडी परिषद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कोई सुरक्षा मानकों जैसे थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन एवं सफाई की व्यवस्था जैसी कोई सुविधा नहीं दिखी।

मंडी में आने वालों की जांच नहीं हो रही है। मंडी गेट पर मास्क की चेकिंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। मंडी में लोगों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कोई टोकता भी नहीं है।