जनवाणी संवाददता |
हरिद्वार: पुलिस द्वारा बिना मास्क पहने बाजार में घूमने, सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों, बेवजह बाहार घूमने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ लोगों को किये जा रहे हैं, नि:शुल्क मास्क वितरित।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस के आदेशानुसार, हरिद्वार जनपद में आम-जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से लगातार जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं तथा कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क के बाजार में घूमकर अन्य लोंगों में संक्रमण फैलाने, लोक न्यूसैन्श पैदा करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है एवं उन्हें नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं। जिस क्रम में गुरुवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता अभियान चलाते हुए कोविड-19 के दृष्टिगत जारी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निम्नवत् कार्यवाही की गई।