- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत 31 अक्टूबर तक पावर कारपोरेशन द्वारा किए जाएंगे विभिन्न कार्य
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले में आगामी 31 अक्टूबर तक पावर कारपोरेशन द्वारा विद्युत संयंत्र अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा। जो गत् एक अक्टूबर से जारी है। जिसके तहत सभी बिजली घर, विद्युत लाइन एवं ट्रांसफार्मरों की साफ-सफाई की जाएगी।
इसके अलावा विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अन्य संबन्धित कार्य भी किए जाएगें। मंगलवार को पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों ने कई ट्रांसफार्मरों एवं बिजली घरों की साफ-सफाई करने के अलावा विद्युत लाइन को टच कर रही पेड़ की टहनियों को काट-छाट कर साफ-सफाई की।
बता दें कि आगामी त्योहारों पर आम जन मानस को विद्युत की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पावर कारपोरेशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्देश जारी किए है। जिसके तहत जिले में पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों द्वारा आगामी 31 अक्टूबर तक विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। जिनमें बिजली घरों की साफ-सफाई की जाएगी। जिन ट्रांसफार्मरों में तेल कम है उनमें तेल डाला जाएगा।
ट्रांसफार्मरों पर जहां कहीं बेलघांस चढ़ी हुई है या विद्युत खंभों पर किसी बेलघास चढ़ गई है उन्हें उतार कर ट्रांसफार्मरों व विद्युत खंभों की साफ-सफाई की जाएगी। जहां कहीं विद्युत लाइन को पेड की टहनियां टच कर रही हैं उन्हें काट-छाट कर दुरु स्त किया जाएगा। उक्त सभी कार्यो को गत एक अक्टूबर से शुरु किए जा चुका है। जिसके तहत जिले में विभिन्न क्षेत्रों में पावर कारपोरेशन के कर्मचारी जुटें हुए हैं।
श्राद्ध खत्म होने के बाद त्योहार शुरू हो जाएगें। जिसमें माता के नवरात्र, दशहरा, करवा चौथ, अहोई माता का पूजन, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज आदि त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाएं जाएंगे। इन त्योहारों में आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए पावर कारपोरेशन के अधिकारियों द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस बारे में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र बहादुर यादव का कहना है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक विद्युत संयंत्र का अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा। जो कि गत् एक अक्टूबर से शुरु किया जा चुका है। जिसमें सभी बिजलीघर, लाइन ट्रांसफार्मर की साफ सफाई व अन्य संबन्धित कार्य किए जाएंगे।