Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसशक्त राष्ट्र के निर्माण में अध्यापकों की भूमिका अहम

सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अध्यापकों की भूमिका अहम

- Advertisement -
  • नवनियुक्त सहायक अध्यापकों की त्रिदिवसीय कार्यशाला

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: आरके इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों के नवनियुक्त सहायक अध्यापकों की तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं को विभागीय संरचना के संबंध में जानकारी दी गई।

बुधवार को शहर के शहर के आरके इंटर कॉलेज में नवनियुक्त सहायक अध्यपकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नोडल अधिकारी अमित मलिक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस दौरान प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा निर्देशित कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आप आदर्श अध्यापक बन सके। प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि आदर्श अध्यापक बनकर सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है। एक दीप जलाकर अन्य दीप भी जलाने है।

प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रधानाचार्या रूचिता ढाका ने प्रशिक्षुओं को विभागीय संरचना के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देशभक्त इंटर कॉलेज विनोद वर्मा, श्रवण कुमार, डा. रवि खन्ना, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments