Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसाइबर अपराधियों ने शिक्षिका के खाते से 20 हजार रुपये उड़ाए

साइबर अपराधियों ने शिक्षिका के खाते से 20 हजार रुपये उड़ाए

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: साइबर अपराधी लोगों के बैंक खातों से ठगी करने से बाज नहीं आ रहे है। जबकि साइबर सेल ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है और प्रतिदिन ठगी के शिकार लोगों के खातों में पैसा भी रिफंड करा रही है। इसके बावजूद सोमवार को साइबर अपराधियों ने एक शिक्षिका के खाते से 20 हजार रुपये की रकम उड़ा ली।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली निधि सक्सेना वेस्ट एंड रोड स्थित एक स्कूल में शिक्षिका है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी ने उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को उनका परिचित बताया। कुछ देर बात करने के बाद वह उनके चंगुल में फंस गई और उसके नंबर पर एक लिंक भेजा। जैसे ही उसने लिंक खोला तो उसके खाते से तीन बार में 20 हजार रुपये की रकम उड़ गई।

खाते से रुपये कटते ही उसके पास मैसेज आया तो वह दंग रह गई। इसके बाद उसने साइबर अपराधी से अपने रुपये वापस करने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए फोन काट दिया। इसके बाद वह सिविल लाइन थाने में शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन थाना पुलिस ने शिक्षिका को साइबर सेल में भेज दिया।

साइबर सेल के द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को ठगी के शिकार दो लोगों के खातों में 36500 रुपये रिफंड कराए है। साइबर सेल प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि टीपीनगर के रहने वाले रविकांत ने शिकायत दी थी कि उसके साथ 47470 रुपये की ठगी हुई है।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की टीम ने 23 हजार रुपये रिफंड कराए है। वहीं, थाना भावनपुर क्षेत्र के शिव शक्ति विहार के रहने वाले मूलचंद पुत्र प्रकाशचंद के साथ 14 हजार रुपये की ठगी हुई थी। जिसमें साइबर सेल की टीम ने मूलचंद के खाते में 13500 रुपये रिफंड कराए है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments